सार
छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होना है। इस दौरान प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं। 17 नवंबर को ही सीएम, डिप्टी सीएम समेत कई हाई प्रोफाइल सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर यानी शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होना है। प्रदेश में बुधवार शाम से प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार और चुनावी शोरगुल थम गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मतदान केंद्रों को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। प्रशासन की ओर से पोलिंग बूथों पर भी चाकचौबंद व्यवस्था रखी गई है। दूसरे चरण के मतदान में खास ये भी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत 10 मंत्रियों की सीट पर भी शुक्रवार को ही मतदान है।
सभी सरकारी कार्यालय स्कूल कॉलेज बंद
विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान शुक्रवार को होना है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की सभी 70 विधानसभा क्षेत्र के शासकीय कार्यालय और संस्थानों, स्कूल कॉलेज आदि बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में बाजारों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। ऐसे संस्थानों जहां सप्ताह में सातों दिन काम होता है वहां कर्मचारियों को मतदान के लिए 2 घंटे का अवकाश दिया जाए।
छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटें
छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को कुल 70 सीटों पर मतदान होना है। इनमें कई हाईप्रोफाइल सीटें शामिल हैं जिनमें कई बड़े नेताओं और मंत्रियों के नाम शामिल हैं। इन सीटों पर सबकी खास नजर होगी।
पाटन विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
पार्टी का नाम- कांग्रेस
अंबिकापुर विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- टीएस सिंहदेव, उप मुख्यमंत्री
पार्टी का नाम- कांग्रेस
सीतापुर विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- अमरजीत भगत, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री
पार्टी का नाम- कांग्रेस
खरसिया विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- उमेश पटेल, खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री
पार्टी का नाम- कांग्रेस
कोरबा विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- जयसिंह अग्रवाल, राजस्व मंत्री
पार्टी का नाम- कांग्रेस
आरंग विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- शिवकुमार डहरिया, नगरीय प्रशासन मंत्री
पार्टी का नाम- कांग्रेस
डौंडी लोहारा विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- अनिल भेड़या, समाज कल्याण मंत्री
पार्टी का नाम- कांग्रेस
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- ताम्रध्वज साहू, लोक निर्माण, गृह एवं जेल मंत्री
पार्टी का नाम- कांग्रेस
साजा विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- रविंद्र चौबे, संसदीय कार्य़ मंत्री
पार्टी का नाम- कांग्रेस
नवागढ़ विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- गुरु रुद्र कुमार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री
पार्टी का नाम- कांग्रेस
रायपुर सिटी दक्षिणी विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- बृज मोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री
पार्टी का नाम- भाजपा
भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट
प्रत्याशी का नाम- रेणुका सिंह, केंद्रीय आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री
पार्टा की नाम- भाजपा
छत्तीसगढ़ चुनाव से जु़ड़ी कुछ खास बातें
- 19 जिले में 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूर से फेज का मतदान होगा
- मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा
- 9 सीट एसटी और 17 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं
- दूसरे फेज के मतदान में कुल 958 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
- 70 सीटों के लिए कुल वोटरों की संख्या 1.63 करोड़
- 70 सीटों के लिए 81.42 लाख पुरुष वोटर हैं
- दूसरे चरण में 70 सीटों पर 81.72 लाख महिला वोटर हैं
- अंतिम चरण के मतदान में 684 मतदाता थर्ड जेंडर भी हैं
- 70 सीटों पर मतदान के लिए 18,806 मतदान केंद्र
- रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से सबसे ज्जादा 26 प्रत्याशी मैदान में
- डौंडीलोहारा सीट पर सबसे कम 4 प्रत्याशी मैदान में हैं
मतदान के लिए ये आईडी प्रूफ जरूरी
चुनाव आयोग ने 12 ऑफिशियल आईडी मतदान के लिए वैध मानी है। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन कार्ड, केंद्र/राज्य/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों का फोटो आईडी कार्ड मान्य होगा। इनमें में से कोई भी एक पहचान पत्र होने पर आप मतदान कर सकेंगे।