सार

छत्तीसगढ़ में सीएम के साथ ही साथ वित्त मंत्री का पद संभाल रहे भूपेश बघेल ने अपनी सरकार का 5वां बजट विधानसभा में पेश किया। इसे उन्होंने भरोसे का बजट नाम दिया है। जानिए उनके इस बजट में युवा- किसान से लेकर महिलाओं तक क्या मिला है।

रायपुर (raipur news). छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ ही बतौर वित्तमंत्री का पद संभाल रहे भूपेश बघेल आज के दिन विधानसभा में अपनी सरकार का  5वां बजट पेश किया। सीएम के द्वारा इस बजट को भरोसे का बजट नाम दिया गया है। इस बजट को पेश करने के दौरान सीएम ने भाषण में अपनी सरकार के 4  वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके बाद ही उन्होंने जनता के हितों के लिए जो काम करना है उसकी जानकारी दी।

भरोसे का बजट, सीएम ने की ये प्रमुख घोषणाएं…

1- सीएम बघेल ने अपने बजट में शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की है। इसके माध्यम से 2 हजार 500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा जो कि दो वर्ष तक मिलेगा।

2- भरोसे के बजट 2023 में सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। इस अनुसार अब कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

3- मिड डे मील क के अंतर्गत काम कर रहे रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800 रुपए मिलेंगे। वहीं ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये से बढ़कर 3 हजार करने की घोषणा

4- मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में भी हुआ इजाफा शादी हो रही कन्याओं को अब 25000 की जगह मिलेंग 50 हजार रुपए की सहायता।

5- मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज। डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान। साथ ही दूर के क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।.

6- मिलेगी मेट्रो की सौगात- प्रदेश के नवा़ रायपुर से लेकर दुर्ग तक लाइट मेट्रो का काम किया जाएगा।

7- प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रवधान। 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे। 

8- प्रदेश में बनेगी हवाई पट्टी (एयरपोर्ट)- बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान।

9- राज्य में होने वाले पर्व-त्यौहार के साथ ही साथ घटना- मुसीबत के समय में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि की जाएगी।

10- सीएम भूपेश बघेल ने अपने इस बजट में किसी भी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया है।