छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। लिखित परीक्षा 14 सितंबर को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में होगी। उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattisgarh Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (PHQC25) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। यह लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को आयोजित होगी।

कब और कैसे होगी छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा

  • परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा।
  • कुल 2 घंटे 15 मिनट की यह परीक्षा 100 अंकों की होगी।
  • छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से विस्तृत गाइडलाइंस पहले ही जारी की जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: बाढ़ प्रभावित किसानों को ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवजा, “जिसदा खेत, उसकी रेत” योजना को मंजूरी

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़े अहम निर्देश

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचना होगा।
  • एंट्री गेट पर फ्रिस्किंग (शारीरिक जांच) की जाएगी।
  • किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है।
  • नकल या अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
  • परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा।
  • प्रवेश पत्र और मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड) साथ लाना अनिवार्य है।
  • केवल काले और नीले पेन का ही उपयोग करना होगा।

किन शहरों में होगी छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा

लिखित परीक्षा का आयोजन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर के परीक्षा केंद्रों में होगा। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा प्रक्रिया की झलक

इस भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन 4 अक्टूबर 2023 को जारी हुआ था। पहले चरण में दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की गई थी। अब दूसरा और अंतिम चरण लिखित परीक्षा 14 सितंबर को होगा। इसके बाद परिणाम जारी कर पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब में तबाही के बीच पीएम मोदी का दौरा, सीएम मान ने अस्पताल से भेजा खास संदेश, कहा...