Swachh Survekshan Award: छत्तीसगढ़ के 7 शहरों ने अपनी स्वच्छता से चमक बिखेरी है। बिल्हा नगर पंचायत अब 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है।
Swachh Survekshan Award: छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर देशभर में अपना परचम लहराया है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 में राज्य के कई शहरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मिसाल कायम की है। इस सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के बिल्हा, बिलासपुर और कुम्हारी जैसे शहरों ने विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल कर देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। खासकर बिल्हा नगर पंचायत को 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
नगर पंचायत बिल्हा 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर, बिलासपुर तीन लाख से दस लाख जनसंख्या श्रेणी में देश का दूसरा सबसे साफ शहर, कुम्हारी 20-50 हजार की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ के तीन शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन स्थानों पर बनाया स्थान, केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राज्य के सात नगरीय निकायों को किया पुरस्कृत, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पुरस्कृत सभी नगरीय निकायों को दी बधाई। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और विजेता निकायों के महापौर व अध्यक्षों ने ग्रहण किए पुरस्कार। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज आयोजित हुआ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार समारोह। केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल और केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू भी समारोह में हुए शामिल।
