सार

छत्तीसगढ़ के धमतरी में भीड़ ने धान चोरी के आरोप में 19 वर्षीय युवक को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने घटना के संबंध में तीन महिलाओं समेत दर्जनों को गिरफ्तार किया। जानें पूरी डिटेल।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार रात मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई। 19 वर्षीय कार्तिक पटेल को धान चोरी के आरोप में भीड़ ने उसके घर से घसीटकर पीट-पीटकर मार डाला। घटना कुरुद क्षेत्र के सिरिसिदा गांव में हुई, जहां पड़ोसी दहदाहा गांव से आई भीड़ ने कार्तिक पर धान चोरी का आरोप लगाते हुए यह बर्बर कृत्य किया। धमतरी एसपी अंजनी वार्ष्णेय ने बताया कि पुलिस ने तीन महिलाओं समेत एक दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

घर से 3 किमी तक घसीटकर ले गई भीड़

कार्तिक, जिसने इस साल 12वीं की परीक्षा पास की थी, को भीड़ ने उसके घर से घसीटकर तीन किलोमीटर दूर दहदाहा गांव तक ले जाया। वहां, चार घंटे तक लाठी और डंडों से उसे बेरहमी से पीटा गया। जब कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया, तब जाकर भीड़ रुकी। उसे पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सोमवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार और पुलिस का क्या है बयान?

कार्तिक के परिवार ने बताया कि तीन महिलाएं घर में घुसकर उसे बाहर घसीट ले गईं। भीड़ ने बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे परिजनों को धमकी देकर पीछे हटा दिया। पुलिस अधीक्षक अंजनी वार्ष्णेय ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन महिलाओं समेत दर्जनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

छत्तीसगढ़ में बढ़ती लिंचिंग घटनाएं

यह घटना छत्तीसगढ़ में दो दिनों के भीतर दूसरी लिंचिंग की घटना है। इससे पहले, रायगढ़ जिले में एक 50 वर्षीय दलित व्यक्ति को चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पूरी रात पीटा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस इस घटना को लेकर विस्तृत जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।