Raipur Special: Raksha Bandhan पर एक अनोखा पल-पत्रकार बहनों ने CM विष्णु देव साय की कलाई पर बांधी राखी, दी लंबी उम्र और जनसेवा में प्रगति की शुभकामनाएं। CM बोले-यह बंधन हर दिन मुझे नई जिम्मेदारी और निष्ठा का संकल्प देता है।
CM Vishnu Deo Sai Rakhi Celebration: रक्षाबंधन 2025 के मौके पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक अनोखा और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। पुलिस लाइन हेलीपैड पर पत्रकारिता जगत से जुड़ी बहनों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु, स्वस्थ जीवन एवं जनसेवा में प्रगति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह पल न केवल भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता का प्रतीक था, बल्कि प्रदेश के नेतृत्व और मीडिया के बीच आपसी सम्मान और विश्वास का अद्भुत उदाहरण भी बना।
रक्षाबंधन-केवल त्योहार नहीं, रिश्तों की अटूट डोर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और अटूट बंधन का प्रतीक है। यह दिन हमें रिश्तों की पवित्रता, एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सुरक्षा के संकल्प की याद दिलाता है।
पत्रकार बहनों से भावनात्मक जुड़ाव
मुख्यमंत्री ने साझा किया कि वे रायपुर की पत्रकार बहनों से अक्सर मुलाक़ात करते हैं-विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और सवाल-जवाब भी होते हैं-लेकिन आज का दिन अलग और विशेष था। राखी का पवित्र धागा बांधकर पत्रकार बहनों ने न केवल स्नेह जताया बल्कि जनसेवा की राह में उनके अटूट संकल्प को और मजबूत कर दिया।
यह भी पढ़ें…खरगा गांव में दिखा शिक्षा का नया सवेरा, पूनम की आंखों में उभरता दिखा छत्तीसगढ़
जनसेवा के मार्ग पर नई प्रेरणा
CM साय ने कहा-"इस प्रेम और विश्वास के बंधन का मैं आभारी हूँ। यह डोर हर दिन मुझे अपनी जिम्मेदारियों को और निष्ठा से निभाने की शक्ति देगी।" उन्होंने सभी बहनों के सुखमय, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की मंगलकामनाएं भी दीं।
मीडिया और नेतृत्व-विश्वास की साझेदारी
इस अवसर ने यह भी दर्शाया कि राज्य के नेतृत्व और पत्रकारिता जगत के बीच संबंध केवल औपचारिक नहीं बल्कि विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित हैं। रक्षाबंधन जैसे अवसर इन रिश्तों को और मजबूत बनाने का कार्य करते हैं।
रायपुर में रक्षाबंधन का अनोखा रूप
इस साल का रक्षाबंधन केवल पारिवारिक बंधनों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने सामाजिक रिश्तों, विश्वास और जिम्मेदारियों के बंधन को भी नई दिशा दी। पत्रकार बहनों की यह पहल जनसेवा की प्रेरणा देने वाली मिसाल बन गई।
यह भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में पॉम खेती का दिखा क्रेज, ऐसे CM विष्णुदेव साय के राज्य को पहुंच रहा है फायदा
