सार

जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस नेता पंचराम यादव, पत्नी और दो बेटों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण अभी तक अज्ञात है, पुलिस जांच कर रही है।

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ से एक बेहद दुखद खबर है, जहां जांजगीर-चांपा जिले में एक कांग्रेस नेता ने परिवार सहित जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मरने वालों में पति-पत्नी और दो बेटे भी शामिल हैं। चारों की खुदकुशी का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जांजगीर-चांपा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है मामला

दरअसल, यह दर्दनाक घटना जांजगीर-चांपा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां कांग्रेस नेता पंचराम यादव (66) ने पत्नी दिनेश नंदनी यादव (55), बेटों सूरज यादव (27) और नीरज यादव (32) ने एक साथ जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। सबसे पहले खबर मिलने पर आसपास के लोगों ने पूरे परिवार को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ी तो उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही चारों को 31 अगस्त की देर रात मृत घोषित कर दिया।

कहीं इस वजह से तो कांग्रेस नेता नहीं किया सुसाइड

शुरूआती जांच में सामने आया है कि कांग्रेस नेता पंचराम यादव की पिछले कुछ दिन से अर्थिक हालत खराब हो गई थी। उन पर बैंकों का करीब 40 लाख का कर्जा हो गया था। बस उधार नहीं चुकाने की वजह से वह परेशान चल रहे थे। वो खुद एक तरफ हार्ट के मरीज थे तो उनकी पत्नी कैंसर से जूझ रही थी। ऊपर से कर्जा भी अधिक हो गया था। इन्हीं सब चीजों के चलते वह डिप्रेशन में आ गए और पूरे परिवार के साथ मिलकर यह खौफनाक कदम उठा लिया।

पंचराम यादव जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव थे

पंचराम यादव, ठेकेदारी का काम करते थे, इसी काम के कारण उन्होंन बैंकों से लोन लिया था। जो चुक नहीं पा रहा था। वहीं उनके दोनों जवान बेटों की बात करें तो नीरज यादव प्राइवेट नौकरी करता था और सूरज यादव भी पिता की तरह ठेकेदारी का काम करता था। लेकिन अब इस चार लोगों के परिवार में से एक भी जिंदा नहीं बचा। बता दें कि पंचराम यादव जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव थे।