सार
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक बड़ी घटना हो गई है। यहां यूबीजीएल सेल फटने के कारण एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है।
बस्तर. बस्तर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को UBGL सेल फटने के कारण एक सीआरपीएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर एंबुलेंस से ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। इस मामले में मौके का निरीक्षण करने के लिए एक्सपर्ट की टीम को रवाना किया गया है।
जानकारी के अनुसार 32 साल के सीआरपीएफ जवान आरक्षक देवेंद्र कुमार धोबीगुड़ा जिला बस्तर के रहने वाले थे। शुक्रवार को बीजापुर थाने के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र उसूर में सुरक्षा कैंप गलगम क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई के दौरान अचानक UBGL सेल फट गया। अचानक विस्फोट होने से आरक्षक देवेंद्र कुमार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे सीआरपीएफ के 196 वीं वाहिनी के आरक्षक थे।
पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर हुआ विस्फोट
बताया जा रहा है कि विस्फोट पोलिंग बूथ से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुआ है। यहां चुनाव ड्यूटी के लिए जवान एरिया डामिनशन के लिए निकले थे। तभी अचानक विस्फोट होने के कारण जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। ये जवान मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए आउटर कोर्डेन में तैनात था।
यह भी पढ़ें: जीवनसाथी चुनकर दूल्हा दुल्हन पहुंचे सरकार चुनने, देखें तस्वीरें
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
जवान का अंतिम संस्कार बस्तर जिले में स्थित पैतृक गांव धोबीगुड़ा में 20 अप्रैल को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : 21 किलोमीटर दौड़कर वोट देने पहुंचा IRS अफसर, साइकल चलाकर पहुंचा बेटा