- Home
- States
- Chhattisgarh
- शहीदों का पार्थिव शरीर देखते ही फूट पड़ा आंसूओं का सैलाब, सीएम भूपेश बघेल ने दिया अर्थी को कंधा-आंखें नम कर देंगी तस्वीरें
शहीदों का पार्थिव शरीर देखते ही फूट पड़ा आंसूओं का सैलाब, सीएम भूपेश बघेल ने दिया अर्थी को कंधा-आंखें नम कर देंगी तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को दंतेवाड़ा पुलिस लाइन कार्ली पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद जवानों की अर्थी को कंधा भी दिया।
शहीदों को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई। सीएम बघेल को चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक जाना था। पर नक्सली हमले के बाद उन्होंने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे।
सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की। रोते-बिलखते परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। इस दौरान खुद सीएम बघेल भी भावुक हो गए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना नक्सलियों की हताशा बता रही है। उन्हें ज्यादा नुकसान होगा। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
पुलिस लाइन का नजारा दिल दहला देने वाला था। शहीदों के परिजन भी पुलिस लाइन पहुंचे थे। परिजन शहीदों के शव देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। किसी को पुलिस के जवान संभाल रहे थे। कोई अपने माथे पर हाथ रखकर विलाप कर रहा था।
परिसर में रूदन की आवाज सुनकर वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया। मासूम बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं भी पहुंची थीं। सुरक्षाकर्मी कुर्सी पर बैठी रो रही महिलाओं को सहारा देकर ढांढ़स बंधा रहे थे।
अंतिम दर्शन के समय परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। यह देखकर मौजूद पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम दिखाई दीं। पुलिसकर्मी शहीदों के परिजनों को शांत कराने की कोशिश में जुटे थे।
उधर, बुधवार से ही नक्सली हमले में मौत की खबर के बाद से परिजनों के आंसू थमे नहीं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
कुछ लोगों का रोने की वजह से गला सूख जा रहा था। पुलिसकर्मी उन्हें पानी पिला रहे थे। यह तस्वीरें दिल को झकझोरने वाली हैं।
आपको बता दें कि बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सली हमले में 10 जवान व एक सिविलियन की मौत हो गई। नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों की गाड़ियों को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया था।