मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भंडारपुरी धाम में गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में 162 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों पर चलकर ही विकसित और समानता आधारित छत्तीसगढ़ का निर्माण संभव है।

गुरु घासीदास बाबा की जीवन शिक्षाएँ जहाँ एक ओर समानता और मानवता का संदेश देती हैं, वहीं दूसरी ओर वे हमें एक उन्नत और समरस समाज की राह दिखाती हैं। इसी प्रेरणा से आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में प्रदेश विकास के नए संकल्प के साथ जनता को दिशा दी।

भंडारपुरी में हुआ 162 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री साय ने मेले के अवसर पर 162 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं। साथ ही उन्होंने मेला स्थल पर डोम निर्माण, तेलासी-भंडारपुरी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने और कुटेसर प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में उन्नत करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी समाज के पाँच युवा पायलट बनने की इच्छा रखते हैं, तो सरकार उनका पूरा खर्च वहन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलकर ही विकसित और एकजुट छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा।

यह भी पढ़ें: UP NEWS : हर सोमवार बेटियों के लिए होगा विशेष, योगी सरकार ने पेश की अनूठी पहल

"मानवता और समानता के मार्ग पर चलें" - मुख्यमंत्री साय

गुरु गद्दी का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु बाबा का संदेश समाज को एकसूत्र में बाँधता है। उन्होंने स्मरण कराया कि सतनामी समाज की प्रगति आज गुरु घासीदास की शिक्षाओं की जीवंत मिसाल है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मोदी की गारंटी” पर अमल करते हुए 9000 से अधिक भर्ती प्रक्रियाएँ पूरी कर चुकी है, और शिक्षा विभाग में 5000 पदों पर भर्ती चरम पर है।

शासन में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने बताया कि शासन के प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया गया है — ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला चाहे कोई भी व्यक्ति हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

समाज के विकास के लिए बजट में वृद्धि

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में गठित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के बजट को वर्तमान सरकार ने 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ कर दिया है।

संतजनों और अतिथियों के विचार

धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब ने कहा कि यह मेला सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक है। उन्होंने खुशवंत साहेब को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि गिरौदपुरी में स्थित जैतखाम छत्तीसगढ़ की आस्था का ऊँचा प्रतीक है और मुख्यमंत्री साय का गरीब-हितैषी दृष्टिकोण इस प्रदेश को नई दिशा दे रहा है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि 162 करोड़ के कार्य आरंग विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल हैं, जिससे ग्रामीण ढाँचे को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 700 से अधिक सड़क विकास के टेंडर जारी किए जा चुके हैं और बरसात के बाद सड़कों का नया रूप देखने को मिलेगा।

मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि यह मेला गुरु घासीदास बाबा के पुत्र गुरु बालकदास साहेब के गद्दीनशीन होने की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होता है और सतनाम धर्म के आदर्शों का प्रतीक है।

कार्यक्रम में शामिल रहे गणमान्य

इस अवसर पर धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब, बाबा गुरु ढालदास साहेब, गुरु मकसूदन साहेब, गुरु सोमेश बाबा, गुरु सौरभ साहेब, सांसद कमलेश जांगड़े, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अपेक्स बैंक अध्यक्ष केदार गुप्ता, जिला पंचायत रायपुर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, मती मोना सेन, अमित चिमनानी, श्याम नारंग, नवीन मार्कण्डेय सहित बड़ी संख्या में संतजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-मुंबई के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्लीपर वंदे भारत! जानें कब से शुरू होगी नई ट्रेन