सार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में शादी समारोह चल रहा था। हर तरफ हंसी खुशी का माहौल था। उसी समय अचानक समारोह स्थल की लाइट चली गई और उसके बाद दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक हो गया और चीख-पुकार मच गई। 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में शादी समारोह चल रहा था। हर तरफ हंसी खुशी का माहौल था। उसी समय अचानक समारोह स्थल की लाइट चली गई और उसके बाद दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक हो गया। जिसमें दूल्हा-दुल्हन, एक बच्चा और गांव के कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

शादी के मंडप में निभाई जा रही थीं शादी की रस्में

मामला जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र का है। बस्तर ब्लॉक के छोटे आमाबाल गांव में शादी समारोह का आयोजन था। सुधापाल के रहने वाले डमरु बघेल (23 वर्ष) और सुनीता कश्यप (19 वर्ष) की शादी की रस्में निभाई जा रहीं थी। उसी समय समारोह स्थल की लाइट चली गई और दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक हो गया, जिसमें उनके पास खड़े लोग भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने एसिड अटैक करने से पहले समारोह स्थल की लाइट काट दी। उसके बाद एसिड अटैक की वारदात को अंजाम देकर भाग निकला

सवाल अभी बरकरार: आखिर क्यों किया गया एसिट अटैक?

पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। पर हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। भानपुरी थाने की पुलिस का कहना है कि एसिड अटैक करने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। चूंकि मौके पर उस समय अंधेरा हो गया था। इसीलिए किसी ने उस एसिड अटैक करने वाले शख्स को देखा नहीं। जिससे उसकी पहचान की जा सके। स्थानीय लोग भी एसिड अटैक की वजह को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं। पर इसकी असल वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की पड़ताल कर रही है।

घायलों की स्थिति खतरे से बाहर

पुलिस का कहना है कि इस हमले में एक बच्चे समेत कुल 12 लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों का हास्पिटल में इलाज जारी है। फिलहाल, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जब शादी के मंडप में एसिड अटैक हुआ तो लोगों के बीच चीख पुकार मच गई।