सार
यूट्यूबर और एंकर इशिका शर्मा (22) हत्याकांड के खुलासे में पता चला है कि छह साल से यूटयूबर के साथ काम कर रहे सहायक रोहन पांडु ने ही एकतरफा प्यार में अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया था।
जांजगीर-चांपा। यूट्यूबर और एंकर इशिका शर्मा (22) हत्याकांड के खुलासे में पता चला है कि छह साल से यूटयूबर के साथ काम कर रहे सहायक रोहन पांडु ने ही एकतरफा प्यार में अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया था। उसे यह पसंद नहीं था कि इशिका किसी और से बात करे। इसी वजह से उसने इशिका के हत्या की योजना बनायी और अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
क्या है मामला?
सोमवार की सुबह वार्ड नंबर 18 के रहने वाले पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा का शव घर के बेडरूम में पाया गया था। उस समय घर में केवल इशिका का भाई आर्यन ही था। गोपाल शर्मा और उनकी पत्नी कोरबा गए थे। दोपहर करीब 12 बजे जब उनकी कॉल किसी ने रिसीव नहीं की तो उन्होंने चौकीदार को घर भेजा। उस समय घर का दरवाजा खुला हुआ था। आर्यन के रूम का दरवाजा बाहर से ही बंद था और एक कमरे में इशिका की लाश पड़ी थी।
रोहन ने पूछताछ में उगला सच
पुलिस के मुताबिक, जांच के दरम्यान इशिका के सहयोगी रोहन के बारे में जानकारी हुई। इशिका की मौत के बाद से ही वह गायब था। पुलिस उसे तलाश रही थी। मुंगली मार्ग से पुलिस ने उसे अरेस्ट किया। रोहन ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया, हत्या की बात स्वीकारी है। उसके दोस्त राजेंद्र को भी अरेस्ट किया गया है। दोनों आरोपी बिलासपुर के रहने वाले हैं।
...इसलिए हुआ विवाद
रोहन का मृतका के घर पर आना जाना था। वह युवती से एकतरफा प्यार करने लगा था और शादी करना चाहता था। उसे महंगे उपहार भी देता था। पर उसे इशिका का किसी अन्य लड़के से फोन पर बात करना या मिलना जुलना पसंद नहीं था। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ।
खाने में मिलाकर दी नींद की गोलियां
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहले नींद की गोलियां खरीदीं और उसे खाने में मिलाकर इशिका और उसके भाई को दे दिया। रोहन ने वारदात के दिन अपने दोस्त सूर्या को भी बुलाया था। दोनों ने शराब पी और एक बार फिर इशिका के साथ विवाद हुआ। इसी दौरान दोनों ने मिलकर इशिका का गला घोंट दिया और उसके मोबाइल व गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने अपने बाल छोटे करा लिए, कपड़े बदलें और दोस्तों के जरिए घटना की जानकारी प्राप्त कर रहे थे।