सार

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिससे परिवार को शर्म से झुका दिया है। महिला का कहना है उसके पति और बेटी के बीच नाजायज संबंध हैं।

रायपुर, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने पति पर शक करने की सारी हदें पार करते हुए शर्मनाक आरोप लगाए हैं। जिसके चलते पति और परिवार का चेहरा शर्म से झुका दिया है। महिला ने दावा करते पहले तो ग्राम प्रधान के सामने पंचायत लगवाई। फिर पूरे गांव के सामने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके पति और उसकी दिव्यांग बेटी के बीच शारीरिक संबंध हैं।

आरोप लगाने वाली महिला है दूसरी पत्नी

यह चौंकाने वाला मामला कांकेर जिले में पंखाजूर थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव का है। हालांकि जांच करने के बाद यह मामला एकदम झूठा निकला है। अब यह मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा है। पुलिस ने महिला और उसके परिवार से पूछाताछ शुरू कर दी है। बता दें कि पीड़ित पति केननाराम मंडल की पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। आठ महीने पहले उसने प्रतिभा मंडल नाम की महिला से दूसरी शादी की है।

पीड़ित पति ने बयां किया अपना भावुक दर्द

बता दें कि महिला ने जिस बेटी पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं वह पहली पत्नी की बेटी है। जो कि मानसिक रूप से दिव्यांग है। वहीं पीड़ित पति का कहना है कि मैं पंचायत की बैठक में इसलिए नहीं गया कि मेरे जाने से मेरी और बेटी की बदनामी होती। मेरा कहना है कि मामले की सही जांच की जाए और जो दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए। बेटी पहले ही मानसिक रूप से दिव्यांग है। ऐसे में इस तरह के गंदे आरोप लगाने पर उसकी बदनामी होगी। मैं किसी भी तरह से पंचायत की बैठक में नहीं आऊंगा। क्योंकि मेरी बदनामी होगी। बताया जा रहा है कि जब पीड़ित युवक पंचायत की बैठक में नहीं गया तो गांव से 10 से 12 लड़के पीड़ित के घर आए और उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद घर में घुसकर मुझे और बेटी को जबरन पकड़कर गांव में होने वाली बैठक में ले गए।