सार
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली। शादी की रस्मों के दौरान ही तेज बारिश होने लगी। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन ने छाता लेकर 7 फेरे लिए। इस दौरान आस-पास मौजूद लोग हंसी-ठिठोली भी करते रहे।
कवर्धा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली। शादी की रस्मों के दौरान ही तेज बारिश होने लगी। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन ने छाता लेकर 7 फेरे लिए। इस दौरान आस-पास मौजूद लोग हंसी-ठिठोली भी करते रहे। दूल्हा-दुल्हन का फेरे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में सुना जा सकता है कि लोग कह रहे हैं कि जल्दी-जल्दी कर लो।
पंडित भी घर के अंदर से ही पढ़ रहे थे मंत्र
बारिश इतनी तेज हो रही थी कि पंडित भी घर के भीतर से ही मंत्र पढ़ रहे थे। यह शादी भारी बरसात के बीच शादी संपन्न हुई। इस विवाह के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जिले में पिछले पांच दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कवर्धा के पंडरिया इलाके का है। हालांकि एशियानेट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सात फेरे से पहले ही शुरु हो गई झमाझम बारिश
जानकारी के अनुसार, शादी की रस्में पूरी ही होने वाली थीं। दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे होने थे। उसके पहले झमाझम बारिश शुरु हो गई। शादी के मंडप के उपर पत्तियां बिछी थीं। इसकी वजह से बारिश का पानी मंडप में गिर रहा था। यह देखकर परिजनों ने बारिश में ही दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे कराने का फैसला लिया और बारिश के बीच ही सात फेरे कराए गए।
वीडियो में ये दिख रहा
वीडियो में दिख रहा है कि मंडप के नीचे दूल्हा और दुल्हन छाता लगाकर फेरे ले रहे हैं। वहां मौजूद लोगों की आवाजें भी आ रही हैं। वह लोग तालियां बजा रहे हैं। नव विवाहित जोड़े को हंसते हुए चिढ़ाने की भी आवाज सुनी जा सकती है।
कई जिलों में हो रही हल्की बारिश
कवर्धा शहर में बारिश की वजह से स्टेडियम में भी पानी भर गया। जिससे खिलाड़ी पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस नहीं कर सके हैं। प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है।