सार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लापता एंकर सलमा सुल्ताना केस में 5 साल बाद पुलिस के हाथ कुछ जानकारी लगी, तो पुलिस ने खूबसूरत और टैलेंटेड एंकर की गुमशुदगी के सच का खुलासा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। टेक्नोलॉजी की भी मदद लेने का निर्णय लिया गया है।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लापता एंकर सलमा सुल्ताना केस में 5 साल बाद पुलिस के हाथ कुछ जानकारी लगी, तो पुलिस ने खूबसूरत और टैलेंटेड एंकर की गुमशुदगी के सच का खुलासा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। टेक्नोलॉजी की भी मदद लेने का निर्णय लिया गया है। पुलिस को भरोसा है कि आने वाले कुछ दिनों में एंकर की गुमशुदगी का केस सॉल्व हो जाएगा।

एंकर सलमा सुल्ताना केस में क्‍या है अपडेट?

जानकारी के अनुसार, पुलिस को एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या कर दर्री-कोरबा मार्ग में शव को दफन किए जाने के बारे में जानकारी मिली तो जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने का काम शुरु किया गया। पर उसमें सफलता नहीं मिली, क्योंकि बीते 5 वर्षों में इलाके की बसावट में काफी बदलाव आया है। पहले इलाके में सिंगल रोड था। अब कंक्रीट के फोर लेन रोड ने उसकी जगह ले ली है। ऐसी हालत में सड़क तोड़ने कर भी जांच की जरुरत पड़ सकती है। यह देखकर पुलिस ने 3D स्कैनर तकनीकी के इस्तेमाल का निर्णय लिया है।

पुलिस सलमा सुल्ताना केस में लेगी 3D स्कैनर की मदद

पुलिस ​की तरफ से 3D स्कैनर उपलब्ध उपलब्ध कराने के लिए भू-विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र रायपुर को पत्र लिखा गया है। 3D तकनीक और सेटेलाइट इमेज के जरिए यह काम आसान हो जाएगा। इससे जमीन में दफन डेड बॉडी की लोकेशन की जानकारी करने में आसानी होगी, जो युवक इस केस में संदेह के दायरे में है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। उससे प्रारम्भिक पूछताछ भी की गई थी। पर उसके बाद वह अंडरग्रांउड हो गया।

क्‍या मिस्ट्री बनी रहेगी सलमा सुल्ताना के गुमशुदगी की मिस्‍ट्री?

एंकर सलमा सुल्ताना के लापता होने की मिस्ट्री सुलझाने के करीब पहुंच चुकी पुलिस के सामने भी पशोपेश की स्थिति है। डेड बॉडी रिकवर किए बगैर आरोपी की गिरफ्तारी की राह में अड़चने हैं। यदि पुलिस आरोपी को अरेस्ट भी कर लेती है तो भी डेड बॉडी की रिकवरी के बगैर आरोपी अदालत से राहत मिल जाएगी।

 कौन थी एंकर सलमा सुल्तान?

18 वर्षीय सलमा सुल्ताना कोरबा के कुसमुंडा की रहने वाली थी। सामान्य परिवार की सुल्ताना बेहद खूबसूरत और प्रतिभा की धनी थी। 10वीं पासआउट करने के बाद वह टीवी स्क्रीन पर दिखाई दी।छोटी सी उम्र में ग्लैमर की दुनिया में तेजी से उभरी सलमा की हसरत न्यूज चैनल में एंकर बनने की थी। वह ग्लैमर की दुनिया में भी अपने दस्तखत करना चाहती थी। अक्टूबर 2018 को वह कुछ काम से कोरबा के लिए निकली थी और फिर कभी वापस घर नहीं लौटी। काफी दिन तक तलाश के बाद भी परिवार को उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों की तरफ से जनवरी 2019 में कुसमुंडा थाने में सलमा के लापता होने का केस दर्ज कराया गया था। उस दरम्यान सलमा के मुंबई जाने और अफेयर की अफवाहें भी उड़ीं। पुलिस भी हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही। महीने भर पहले दर्री के सिटी एसपी रॉबिन्सन गुड़िया ने कुसमुंडा थाने के लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान उसके केस से जुड़ी फाइल देखी और फिर नये सिरे से जांच शुरु हुई।