Fertilizer Allocation Chhattisgarh: CM विष्णु देव साय की पहल पर केंद्र से छत्तीसगढ़ को 50-50 हजार टन यूरिया व डीएपी खाद का अतिरिक्त आवंटन मिला। इससे कोरबा के हजारों किसानों को खरीफ सीजन में समय पर खाद उपलब्ध होने से राहत व खुशी मिली है।

रायपुर। कोरबा जिले के कोरकोमा गांव के सीमांत किसान संतोष केशरवानी के चेहरे पर इन दिनों संतोष और खुशी साफ झलक रही है। धान की फसल के लिए समय पर खाद मिलने से अब उन्हें और उनके परिवार को राहत मिली है। हाल ही में खरीफ सीजन में खाद की कमी की कुछ खबरों ने उन्हें चिंतित कर दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य में किसानों को सोसाइटियों से समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।

केंद्र से छत्तीसगढ़ को मिला अतिरिक्त खाद आवंटन

मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 50 हजार टन डीएपी और 50 हजार टन यूरिया का अतिरिक्त आवंटन मंजूर किया है। यह कदम ठीक उस समय उठाया गया जब धान की फसल में रोपा बयासी का काम तेजी से चल रहा है और किसानों को पौधों की बढ़वार के लिए फॉस्फेटिक खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है।

समय पर खाद से हुई बुआई आसान

संतोष के खेतों में बुआई का काम आसानी से हो गया क्योंकि समिति से समय पर खाद मिल गया। उन्होंने बताया कि उनके पास लगभग 5 एकड़ जमीन है और खरीफ सीजन की शुरुआत से ही वे बेहतर उत्पादन के लिए मेहनत कर रहे हैं। समय पर बारिश होने से खेतों की जुताई और पौध तैयार करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।