सार
रायपुर। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के फैजल खान को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि फैजल ने 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। उसे मंगलवार को रायपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
फैजल खान ने पहले कहा था कि वह 14 नवंबर को मुंबई आकर बांद्रा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराएगा। फैजल ने दावा किया है कि पिछले दो दिनों से उसे काफी धमकियां मिल रही थीं। उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि बयान वर्चुअली दर्ज किया जाए।
शाहरुख खान को पिछले सप्ताह मिली थी धमकी
शाहरुख खान को पिछले सप्ताह धमकी भरा मैसेज मिला था। इसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था। मुंबई पुलिस ने फैजान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4) (मृत्यु या गंभीर चोट की धमकी सहित जबरन वसूली) और 351(3)(4) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था। धमकी भरा कॉल उनके नाम से रजिस्टर्ड फोन नंबर से किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शाहरुख को धमकी फैजान खान नाम के व्यक्ति के फोन नंबर से दिया गया। आरोपी फैजान वकील है। उसने सफाई में कहा था कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। उसी फोन का इस्तेमाल पिछले सप्ताह धमकी देने के लिए किया गया। उसने 2 नवंबर को पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा
जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें वाई+ सुरक्षा दी जा रही है। उनके साथ चौबीसों घंटे छह सशस्त्र कर्मी मौजूद रहेंगे। पहले उनके साथ दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मी रहते थे।
सलमान खान को यह धमकी उनके साथी अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा दी गई धमकियों के बाद मिली है। पिछले सप्ताह राजस्थान के एक 32 साल के व्यक्ति को कर्नाटक में सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सलमान को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली थी। कहा गया था कि वह एक मंदिर में जाकर (बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र काले हिरण की हत्या के लिए) माफी मांगे या 5 करोड़ रुपए का भुगतान करें।
यह भी पढ़ें- जब अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय को जया ने दी थी ऐसी सलाह, हैरान रह गए थे लोग