सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
बस्तर। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। आज बस्तर के जगदलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा की। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आबादी के हिसाब से हक का बटवारा करने की बात कर रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा आबादी तो हिन्दुओं की है। यही है तो क्या हिन्दू अपना हक ले लें।
पीएम मोदी बोले सबड़ी बड़ी जाति गरीब की
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी जाति कोई है तो वह गरीब की है। और हमारी सरकार गरीबों का ही भला करना चाहती है। हर गरीब को उसका हक दिलाया जाएगा चाहे वह दलित हो, मुस्लिम हो, हिन्दू हो या किसी भी समाज का हो। गरीबों का कल्याण ही हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद
जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे देश के सभी संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। उन्हें यह सुविधाएं पहले मिलनी चाहिए। इनमें भी मुस्लिम अल्पसंख्यकों का हक पहला है। अब कांग्रेस आबादी के हिसाब से हक देने की बात कह रही है तो फिर क्या हिन्दू अपना हक ले लें। आबादी के हिसाब से ये ही सबसे ज्यादा हैं।
पढ़ें ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, हाथों में तख्तियां लेकर क्यों पहुंचे लोग...देखिए Video
अल्पसंख्यकों का हक मारना चाहती है क्या सरकार
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस सरकार क्या अल्पसंख्यकों का हटाना चाहती है। क्या कांग्रेस की सरकार अल्पसंख्यकों के हक को कम करना चाहती है। क्योंकि सबसे अधिक आबादी के हिसाब से लाभ देना होगा तो हिन्दुओं को ही आगे आना पड़ेगा।
कांग्रेस पार्टी को कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे
पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे। वरिष्ठ लोग चुप्पी साधे बैठे रहते हैं। न उनसे कुछ पूछा जाता है और न वह कुछ बोल ही पाते हैं। कांग्रेस को पर्दे के पीछे से कुछ लोग चला रहे हैं।