छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक RPF जवान ने साथी हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच ड्यूटी के दौरान विवाद हुआ था। जवान ने 4 राउंड फायर किए, जिससे कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की आरपीएफ यूनिट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आरपीएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान दूसरे आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल पर गोली चला दी। जिससे प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। शुरूआती जांच के मुतबिक, दोनों जवानों के बीच किसी बात को लकेर विवाद हुआ था, इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे को शूट कर दिया। वारदात के बाद आरपीएफ पोस्ट के बाहर भारी भीड़ लग गई।
मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले थे मृतक जवान
बता दें कि मृतक कांस्टेबल की पहचान पीके मिश्रा के रूप में हुई है। जो कि मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले थे। वहीं गोली चलाने वाले जवान का नाम एस लादेर है। जो कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। दोनों बैचमेट थे और दोनों की जॉइनिंग 2001 में हुई थी, वह अच्छे दोस्त भी थे। रात को उनकी एक साथ ड्यूटी लगी थी। लेकिन मंगलवार तड़के करीब 4 बजे उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और एस लादेर ने पीके मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए, जिससे मिश्रा ने मौके पर दी दम तोड़ दिया।
आरपीएफ पोस्ट को किया सील….मौके पर बड़े अफसर
घटना की खबर लगते ही मौके पर आरपीएफ के कई सीनयर अधिकार मौके पर पहुंचे। वहीं बिलासपुर से IG मुनव्वर खुर्शीद भी RPF पोस्ट में पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जवान लादेर को गिरफ्तार कर लिया है।उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर ऐसा दोनों के बीच क्या हो गया, जो उसने अपने बैचमेट जवान की हत्या कर दी। पूरी पोस्ट को सील कर दिया है। किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
बीवी रोते हुए बोलीं-ये कैसा दोस्त
मृतक जवान की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसी कौन सी नारजगी थी जो दोस्त ने ही उनकी हत्या कर दी। पीके मिश्रा अपनी परिवार के साथ रायगढ़ में रहते थे। उनकी पत्नी और बेटी वहीं रहती थीं, जबकि बेटा हैदराबाद में पढ़ाई कर रहा है। बेटे को सूचित कर दिया है, शाम तक बेटा रायगढ़ पहुंचेगा, इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।


