सार
छत्तीसगढ के रायपुर में दो दोस्तों के बीच गुलाब जामुन की वजह से दरार पड़ गई। दोस्ती का रिश्ता भी तार-तार हो गया। इस घटना की चर्चा पूरे शहर में है। एक युवक का हास्पिटल में इलाज चल रहा है और दूसरे युवक को पुलिस तलाश रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ के रायपुर में दो दोस्तों के बीच गुलाब जामुन की वजह से दरार पड़ गई। दोस्ती का रिश्ता भी तार-तार हो गया। इस घटना की चर्चा पूरे शहर में है। एक युवक का हास्पिटल में इलाज चल रहा है और दूसरे युवक को पुलिस तलाश रही है। घटना खमतराई इलाके में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान घटी। युवक की गलती बस इतनी थी कि उसने अपने दोस्त के प्लेट से गुलाब जामुन उठा कर खा लिया था। इसी को लेकर विवाद शुरु हुआ और विवाद इतना बढा कि एक दोस्त, दूसरे दोस्त पर हमलावर हो गया।
शादी की पार्टी इंज्वाय कर रहे थे दोस्त
गुरुवार को खमतराई इलाके के आरवीएच कालोनी में एक शादी की पार्टी चल रही थी। जागृति नगर का रहने वाला युवक जगन्नाथ भी शादी समारोह में पहुंचा था। उसका दोस्त सुल्तान दीप भी समारोह का लुत्फ उठा रहा था। दोनों दोस्त साथ में पार्टी इंज्वाय कर रहे थे। इसी दौरान दोनों दोस्त एक साथ खाना खाने गए।
प्लेट से गुलाब जामुन उठाया तो हुआ आगबबूला
उसी दरम्यान जगन्नाथ ने अपने दोस्त सुल्तान की प्लेट से एक गुलाब जामुन उठा कर खा लिया। यह देखकर सुल्तान आग बबूला हो गया। दोनो के बीच कहासुनी शुरु हो गई। सुल्तान अपने दोस्त पर हमलावर हो गया और उसे धक्का दे दिया। इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और सुल्तान ने एक नुकीली चीज से जगन्नाथ पर हमला कर दिया। दोनों के बीच मारपीट होता देख आसपास मौजूद युवकों ने बीच बचाव किया।
पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को तलाश रही
पर विवाद के दौरान जगन्नाथ घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों युवक आपस में दोस्त हैं। दोनों शादी समारोह में आए थे। पार्टी में मौजूद लोग इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं। बहरहाल, पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने सुल्तान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि घायल की हालत अभी ठीक है।