सार

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक परिवार के तीन लोगों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले हैं। मृतकों की पहचान पति-पत्नी और एक नाबालिग बेटी के रूप में हुई है। मौत तीन दिन पहले हो चुकी थी। लेकिन बदबू आने पर पड़ोसियों पुलिस को बुलाया तो पता चला।

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक परिवार के तीन लोगों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले हैं। मृतकों की पहचान पति-पत्नी और एक नाबालिग बेटी के रूप में हुई है। जिन्होंने एक साथ फांसी लागकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जांच में पता चला है कि तीनों ने सुसाइड करीब तीन दिन पहले की थी। लेकिन बदबू आने पर पड़ोसियों पुलिस को बुलाया तब कहीं जाकर घटना का पता लगा।

माता-पिता और बेटी एक ही फंदे से लटके

दरअसल, घटना रायपुर के मठपुरैना इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी की है। जहां पुलिस को शुक्रवार सुबह एक मकान से तीन शव फंदे से लटकते हुए मिले हैं। मृतक एक स्टील व्यापारी के यहां ड्राइवर के तौर पर काम करता था। अभी पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। यह हत्या है या आत्महत्या इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि शरूआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड केस ही मान रही है।

पड़ोसी ने सुनाई मौत की वजह की कहानी

बता दें कि बीएसयूपी कॉलोनी में 48 वर्षीय लखनलाल सेन अपनी पत्नी 42 वर्षीय रानू सेन और 14 साल की बेटी पायल के साथ रहते थे। लखन रायपुर के एक कारोबारी के यहां पर काम करते थे। बताया जाता है कि मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जांच में पता चला है कि लखन पर कर्ज भी था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। इसलिए हो सकता है कि इसी वजह से यह कदम उठाया हो। क्योंकि पास में एक किराना दुकानदार का कहना है कि लखन उनकी दुकान से अक्सर उधार सामान लेता था। लेकिन चुकाता नहीं था। साथ ही वो बोलता था कि मुझ पर कर्ज ज्यादा हो गया है।

मौत की वजह कहीं जादू-टोना तो नहीं?

मामले की जांच कर रहे टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि मौत के पीछे जादू-टोन का एंगल भी सामने आया है। लखन के पड़ोसियों का कहना है कि लखन को ऐसा भी लगता था कि उसके घर पर किसी ने जादू टोना कर दिया है। जिसके चलते उसके घर की हालत खराब हो गई। साथ ही घर के लोगों की तबीयत भी बिगड़ी रही है। इस जादू-टोना से निपटने के लिए पूरा परिवार पूजन-पाठ भी करता था।