सार
छत्तसीगढ़ बालौद जिले से एक अजोबोगरीब मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसने हर किसी को आश्चर्य में डाल दिया है। यहां के एक हाईस्कूल में छात्राएं अचानक बेहोश होकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए जमीन पर गिर रही हैं। लोग इसे भूत-प्रेत बता रहे हैं।
रायपुर, इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार चर्चा में हैं। उन पर आरोप लगे हैं कि वह अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए जादू-टोने और भूत-प्रेत भगाते हैं। शास्त्री इस समय रायपुर में हैं और वहां कथा कह रहे हैं। इसी बीच छत्तसीगढ़ बालौद जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसने हर किसी को आश्चर्य में डाल दिया है। यहां के एक हाईस्कूल में छात्राएं अचानक बेहोश होकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए जमीन पर गिर रही हैं।
कई गांव में मचा हुआ है इससे हड़कंप
दरअसल, यह शॉकिंग मामला बालोद जिले के ग्राम भैंसबोड़ में स्थित हाईस्कूल का है। जहां पिछले कुछ दिन से छात्राएं अजीबोगरीब हरकतें करते हुए बेहोश हो जा रही हैं। बच्चियां अचानक से प्रार्थना स्थल और क्लास रूम में बेहोश हो रही हैं। अब तक 11 से अधिक छात्राएं बेहोश हो चुकी हैं। इस घटना से आसपास के कई गांव में हड़कंप मचा हुआ है। अन्य स्कूली छात्राओं, शिक्षक से लेकर परिजन परेशान हैं।
घटनास्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ, धूप-दीप हो रहा
बता दें कि ऐसा यहां पर क्यों हो रहा है, इसके पीछे क्या कारण है, इसे अभी तक कोई नहीं जान पाया है। ना ही डॉक्टर कोई इसको बीमारी बता रहे हैं। वहीं कुछ स्थानीय लोग इस घटना को भूत-प्रेत बता रहे हैं। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ, धूप एवं अपने ईष्ट देवी-देवताओं की पूजा करना शुरू कर दिया है। हाालांकि अभी तक इसका निदान नहीं मिल सका है।
जानिए डॉक्टर और टीचर का क्या कहना है...
स्कूल प्रिंसिपल और अन्य टीचर का कहना है कि करीब 9 महीने पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। जहां छात्राएं अचानक से चीखते हुए बेहोश हो जाती थीं। घटना के पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में पहुच बेहोश हुए छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच कर रही है। सीएमएचओ जेएल उईके ने इस घटना को साइकोलाजी कारण बता रहे हैं। वहीं जांच के बाद ही वास्तविक कारण बताने की बात सीएमएचओ ने कही है।