सार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और खुद को स्वयंभू बताने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा पूरे देश में हो रही है। उन पर आरोप लगे हैं कि वह जनता में अंधविश्वास फैला रहे हैं। अब इन्हीं सभी आरोपों के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात रखी है।
रायपुर. इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और खुद को स्वयंभू बताने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा पूरे देश में हो रही है। उन पर आरोप लगे हैं कि वह जनता में अंधविश्वास फैला रहे हैं। अब इन्हीं सभी आरोपों के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नागपुर की समिति के संस्थापक श्याम मानव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा-जिन्होंने हमें चुनौती दी है वो आज नहीं आ पाए कोई नहीं कल आ जाइए। उन्हें खुद आकर देखना चाहिए। यहां क्या होता है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा-कहां गए...क्या डर गए
दरअसल, नागपुर की एक जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू-टोना करने और अंध विश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर बागेश्वर धाम ने समीति के अध्यक्ष को रायपुर में बुलाया था। लेकिन कथा के पहले दिन समीति की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। इस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समिति के संस्थापक श्याम मानव से कहा-जिन्होंने हमें चुनौती दी है वो आज नहीं आ पाए कोई नहीं कल आ जाइए। आपकी पैंट गीली हो जाएगी। इसके बाद दुबारा मत कहना कि हम भाग गए।
बागेश्वर धाम के लोग ऐसे लोगों को उचित समय पर जवाब देंगे
वहीं जब धीरेंद्र शास्त्री से पत्रकारों ने छबि खराब होने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा- जिन लोगों ने मेरी छवि खराब की है। बागेश्वर धाम के लोग उन्हें उचित जवाब देंगे। सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं जब किसी ने उनसे उनके द्वारा भक्तों की परेशनियों को लिए चिठ्ठी लिखने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा- “ईश्वर, हमारे गुरुओं की कृपा और सनातन धर्म के मंत्रों की शक्ति से मैंने कौशल प्राप्त किया है। सभी को इसका अनुभव करना चाहिए।” यह उद्घोषणा है कि सत्य सनातन धर्म है।
बागेश्वर सरकार बोले-जो जबाव लेने आज नहीं आए कल आ जाएं...पैंट गीली हो जाएगी
बीते 17 जनवरी से रायपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज राम कथा करने पहुंचे हैं। ये कार्यक्रम 23 जनवरी तक शहर के गुढ़ियारी इलाके में चलेगा। इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप भी लग रहे हैं। इनका जवाब देने मीडिया के सामने आए, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- मैं कभी नहीं कहता कि मैं कोई संत हूं, मैं साधारण आदमी हूं। लेकिन जिन्होंने हमें चुनौती दी है वो आज नहीं आ पाए कोई नहीं कल आ जाइए। आपकी पैंट गीली हो जाएगी... इसके बाद दुबारा मत कहना कि हम भाग गए.... हालांकि, अब तो हम तुम्हारे सिर पर नाचेंगे...दिखते जाओ आगे क्या होगा।