सार

साल 2021 में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों द्वारा हमला कर 22 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने मुखबिर की सूचना पर इस एनकाउंटर में शामिल एक महिला माओवादी को गिरफ्तार किया है।

बीजापुर(Chhattisgarh). साल 2021 में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों द्वारा हमला कर 22 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने मुखबिर की सूचना पर इस एनकाउंटर में शामिल एक महिला माओवादी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर NIA की स्पेशल टीम ने ये कार्रवाई की है। महिला माओवादी की पहचान मडकाम उनगी उर्फ कमला के रूप में हुई है। उसे जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया और फिर हिरासत में भेज दिया गया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक महिला माओवादी कैडर को गिरफ्तार किया है। साल 2021 में हुई मुठभेड़ में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मुठभेड़ बीजापुर जिले के र्तेम थाना क्षेत्र के टेकलगुडियाम गांव में हुई थी। प्राथमिक तौर पर र्तेम थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। बाद में 2021 में NIA ने जांच को अपने हाथ में ले लिया था।

महिला माओवादी के छिपे होने की मिली थी गुप्त सूचना

NIA के प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला शुरू में बीजापुर जिले के तर्रेम थाने में दर्ज किया गया था और बाद में NIA ने पांच जून, 2021 को फिर से इसे दर्ज किया था। जांच के दौरान, NIA ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक वांछित महिला माओवादी बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके में छिपी हुई है। एजेंसी ने कहा कि तुरंत रायपुर से NIA की टीम को बुलाया गया और महिला को पकड़ने के लिए एक अभियान के तहत तैनात किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

ये था पूरा मामला

साल 2021 में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे जबकि 31 जवान घायल हो गए थे। मुठभेड़ स्थल पर बड़ी संख्या में जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन हमलावर नक्सली वहां से फरार होने में कामयाब हो गए थे। मुठभेड़ बीजापुर के तररेम के पास हुई थी। जो 3 घंटे तक चली थी।