सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान किया है। इसके तहत 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी दिल्लीवासियों को मुफ़्त इलाज मिलेगा, चाहे सरकारी या प्राइवेट अस्पताल हो।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ा वादा किया। उन्होंने घोषणा की कि संजीवनी योजना (Sanjeevani scheme) के तहत दिल्ली के सभी सीनियर सिटीजन को मुफ्त इलाज मिलेगा।

केजरीवाल ने कहा कि अगले साल दिल्ली की सत्ता में आप की वापसी के बाद संजीवनी योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत दिल्ली में रहने वाले 60 साल या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट हॉस्पिटल सीनियर सिटीजन को इलाज के लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे। इस योजना का लाभ सभी आय वर्ग के लोगों को मिलेगा।

आप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे रजिस्ट्रेशन 

योजना की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप कार्यकर्ता दो-तीन दिन में लोगों के घर-घर पहुंचकर योजना के लिए वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण करेंगे। उन्होंने कहा, "आज मैं दिल्ली के लोगों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा कर रहा हूं। इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त इलाज मिलेगा। चुनाव के बाद हम यह योजना लेकर आएंगे। वरिष्ठ नागरिक सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहें या निजी अस्पताल में, पूरा इलाज मुफ्त होगा।"

केजरीवाल ने कहा, "इसमें कोई BPL, APL, TPL या RPL नहीं होगा। इसमें कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी। इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। दो से तीन दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप के स्वयंसेवक रजिस्ट्रेशन के लिए आपके घर आएंगे और आपको हेल्थ कार्ड देंगे।"

आप की सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेंगे 2,100 रुपए

बता दें कि कुछ दिनों पहले केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपए की मासिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी। चुनाव के बाद इसे बढ़ाकर 2,100 रुपए करने का वादा किया था।

2020 के विधानसभा चुनाव में आप को भारी जीत मिली थी। पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीत ली थी। आप अब दिल्ली में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की तैयारी में है। अगले साल के शुरुआती महीनों में दिल्ली में चुनाव की घोषणा होने वाली है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का सड़ा हुआ तंत्र छिपा नहीं सकता अंबेडकर के अपमान का कुकर्म: पीएम मोदी