सार

दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना' की घोषणा की है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1000 मिलेंगे और चुनाव जीतने पर यह राशि ₹2100 हो जाएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को नया तोहफा देते हुए दिखाई दिए हैं। आज गुरुवार के दिन अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की घोषणा की है। इस योजना को दिल्ली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिली है। इसके बाद जाकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान अपने ऑफिस मे किया है।

दिल्ली की महिलाओं को तोहफा देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा,' आज हमारी सरकार ने दिल्ली की हर महिला को हज़ार रुपए देने की योजना शुरु कर दी है। चुनाव के बाद हम दिल्ली की हमारी सभी माताओं-बहनों को हर महीने 2100 रुपए उनके अकाउंट में देंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा,' आज मैं दो बड़ी घोषणाएं करने जा रहा हूं और यह दोनों दिल्ली की माताओं-बहनों के लिए है। हमने वादा किया था कि हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपये डालेंगे. आज कैबिनेट ने इसे पास कर दिया है। महिलाओं को इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसका रजिस्ट्रेशन हो गया उनके अकाउंट में हजार रुपये हर महीने आने शुरू हो जाएंगे।

मैं जादूगर हूं मुझे अकाउंट चलाना आता है- केजरीवाल

इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने आगे महिलाओं के संदर्भ में बात करते हुए कहा,' हम इसे बीते अप्रैल में शुरू करने वाले थे, लेकिन इन लोगों ने दुर्भाग्यवश गलत केस में मुझे जेल भेज दिया। जेल में मैं 6-7 महीने रहा और बाहर आने के बाद इस स्कीम को लागू करने में आतिशी के साथ लगा था। आज ये लागू हो गई है। इस योजना में सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि दिल्ली सरकार को बरकत होगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कह,' BJP वाले कह रहे हैं कि इसके लिए पैसे कहां से आएंगे? ये तब भी कहते थे, जब पहले हमने 2013 में बिजली फ्री करने की बात कही थी और हमने फ्री करके दिखाई। मैं जादूगर हूं। मुझे अकाउंट चलाना आता है। पैसे कहां से आएंगे और कैसे देने हैं, यह मुझे आता है इसकी चिंता तुम मत करो।"