सार
झुग्गीवासियों के साथ संपर्क साधने और चुनाव से पहले उनकी परेशानियां सुनने के लिए बीजेपी पार्टी के कुछ नेताओं ने वहां पर रात बिताई। इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी काफी भड़कती हुई दिखाई दी। उन्होंने एक-एक करके बीजेपी की सारी पोल खोल दी।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी, बीजेपी औऱ कांग्रेस के नेता अपना-अपना दांव खेल में लगे हुए हैं। इस वक्त आम आदमी पार्टी और बीजेपी झुग्गी-झोपड़ियों वाले मुद्दे पर सियासत खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। झुग्गीवासियों के साथ संपर्क साधने और चुनाव से पहले उनकी परेशानियां सुनने के लिए एक प्रोग्राम के तहत 1,1994 झुग्गी बस्तियों में रात बिताई गई। बीजेपी की इस राजनीति को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने अपना निशाना साधा है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि बीजेपी को गरीबों से नफरत है। झुग्गी में प्रवास करने को आतिशी ने एक धोखा बताया है।
अपनी बात रखते हुए आतिशी ने कहा,' पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के नेता झुग्गी खोपड़ियों में जा रहे हैं। वह चिंता जता रहे हैं कि वो झुग्गी वालों के साथ हैं। मैं, झुग्गी झोपड़ी वालों से कहना चाहती हूं कि बीजेपी के बहकावे में न आएं। क्योंकि बीजेपी वाले जिन झुग्गियों में जाते हैं, वहां रात गुजारते हैं, उन्हीं झुग्गियों को चुनाव बाद तोड़ देते हैं। ये काम बीजेपी ने सुंदर नगरी झुग्गियों के साथ किया है। कड़के की ठंड में उन्होंने य काम किया है। आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए एक उदाहरण पेश करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जिन झुग्गियों में जाते है वहां लिस्ट बनाते हैं। फिर उनका वोटर लिस्ट से नाम कटवाते हैं। इसका उदाहरण अम्बेडकर नगर की झुग्गी है। यहां सुनिए आतिशी का बीजेपी पर जोरदार हमला।
बीजेपी करती है झुग्गी-झोपड़ीवालों से नफरत
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पूसा विजिट के दौरान रास्ते में पड़ने वाली सभी झुग्गियों को ढक दिया गया। ऐसा इसीलिए किया गया क्योंकि बीजेपी वाले झुग्गी-झोपड़ी वालों से नफरत करते हैं। बीजेपी वाले कुछ दिनों पहले पीरागढ़ी आए थे। वहां पर उन्होंने महिलाओं औऱ लड़कियों को साड़ी और सामान बांटे। साथ ही पार्टी की तरफ से पैसे भी बांटे गए, लेकिन आप जो वो दे ले लेना, लेकिन बहकावे में मत आना।