Delhi Night Market: दिल्ली में खाने के शौकीनों के लिए जल्द ही एक नाइट मार्केट शुरू होने वाली है। यह मार्केट रात 10 बजे के बाद खुलेगा और इसमें कई फेमस रेस्टोरेंट्स के फूड ट्रक लगेंगे।
Delhi Night Market: क्या आप भी दिल्ली की रातों में घूमने और स्वादिष्ट खाना खाने के शौकीन हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिए है। राजधानी दिल्ली को जल्द ही एक नया नाइट फूड हब मिलने वाला है। सरकार इंदौर की मशहूर '56 दुकान' से प्रेरणा लेकर एनडीएमसी इलाके में एक खास नाइट मार्केट शुरू करने की योजना बना रही है। यह मार्केट रात 10 बजे के बाद खुलेगा और इसमें दिल्ली के चर्चित रेस्टोरेंट्स के फूड ट्रक भी नजर आएंगे।
दिल्ली में शुरू होगा खास नाइट मार्केट
दिल्ली में जल्द ही एक खास नाइट मार्केट शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए कनॉट प्लेस और लोधी रोड को संभावित जगहों के रूप में चुना गया है। इसका मकसद दिल्ली के लोगों और टूरिस्टों को एक सुरक्षित और मजेदार नाइटलाइफ का अनुभव देना है।
दिन की तरह रात में भी रोशन होगी दिल्ली
दिल्ली सरकार के मंत्री और एनडीएमसी सदस्य प्रवेश वर्मा ने कहा, “हम चाहते हैं कि दिल्ली की रातें भी दिन की तरह रोशन और जिंदादिल हों।” इस योजना को लेकर युवाओं और कारोबारियों में काफी उत्साह है, क्योंकि इससे न सिर्फ खाने-पीने के शौकीनों को नया ठिकाना मिलेगा बल्कि शहर की रातें भी और दिलचस्प बनेंगी।
यह भी पढ़ें: सोमवार से दिल्ली में मूसलधार बारिश का अलर्ट, कई राज्यों मे बदलेगा मौसम, IMD ने जारी की चेतावनी
साफ-सफाई का भी रखा जाएगा पूरा ध्यान
दिल्ली में शुरू होने जा रही नाइट मार्केट को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। फूड ट्रकों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगाने की इजाजत नहीं होगी। उन्हें सिर्फ तय किए गए जोन में ही लगाया जाएगा। साथ ही साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना होगा। एनडीएमसी साफ-सफाई पर कड़ी नजर रखेगा।
