दिल्ली के नामी स्कूलों को मिली बम धमकी से मचा हड़कंप! सेंट थॉमस, वसंत वैली और सेंट स्टीफंस कॉलेज खाली कराए गए, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और पुलिस ने संभाला मोर्चा, जाँच जारी लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला!

St Thomas School Delhi bomb news: राजधानी दिल्ली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब राष्ट्रीय राजधानी के दो प्रतिष्ठित स्कूलों — सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल — को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली। धमकी मिलते ही तत्काल दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad), डॉग स्क्वॉड और दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसरों को सुरक्षित खाली कराया गया।

जाँच जारी, अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं 

अधिकारियों ने बताया कि दोनों स्कूलों में बम की कोई पुष्टि नहीं हुई है, और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिर भी, स्कूलों को घेरकर तलाशी अभियान जारी है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी का कॉलेज भी निशाने पर

इससे पहले, सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय को भी ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसमें लाइब्रेरी में बम रखने का दावा किया गया था। कॉलेज परिसर को तत्काल खाली कराया गया और जांच की गई।

ईमेल में तमिलनाडु सरकार के खिलाफ टिप्पणी 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी के स्कूल को भेजे गए धमकी मेल में तमिलनाडु सरकार विरोधी बातें लिखी थीं। पुलिस ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया है और मेल की जांच की जा रही है।

एक के बाद एक बम मेल, सवालों में 

दिल्ली की सुरक्षा सिर्फ दो दिन के भीतर दिल्ली के चाणक्यपुरी, द्वारका, DU और अब प्रमुख स्कूलों को बम धमकी मिलना, राजधानी की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि "जाँच जारी है और जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति या समूह का पता लगाया जाएगा।"