Delhi Wife Attack Mystery: क्यों पत्नी ने पति पर डाला उबलता मिर्च वाला पानी? खिड़की तोड़ भागा घायल पति, अदालत में छिपे राज खुले! जानिए उस रात क्या हुआ था, जिससे दिल्ली की हवा भी सुलग उठी...
Delhi wife attack case: दिल्ली के नांगलोई इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने रिश्तों की गर्माहट को हिंसा में बदल दिया। 1 जनवरी 2025 को नए साल की सुबह उस समय खून जमा देने वाला दृश्य सामने आया जब एक पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति पर उबलता हुआ पानी फेंक दिया, जिसमें लाल मिर्च पाउडर भी मिला हुआ था।
मिर्च वाला खौलता पानी, चिल्लाता रहा पति
आरोप है कि महिला ज्योति उर्फ किट्टू ने अपने पति के चेहरे, सीने और मुंह पर यह खतरनाक मिश्रण उड़ेल दिया। यही नहीं, उसने कथित रूप से यह भी कहा, “तुझ को तो जान से मारना ही है।” दर्द से कराहता पति मदद मांगना चाहता था, लेकिन ज्योति उसके मोबाइल के साथ भाग गई और कमरे को बाहर से बंद कर दिया।
खिड़की तोड़ कर पति ने लगाई मदद की गुहार
पति ने किसी तरह खिड़की तोड़कर बालकनी में पहुंचकर मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाया। पड़ोसी और मकान मालिक विकास ने आवाज सुनी और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि जलने की चोटें गंभीर तो नहीं हैं लेकिन मामला चौंकाने वाला है।
कोर्ट में उभरे दोनों पक्षों के राज
मामला तीस हजारी कोर्ट पहुंचा, जहां ज्योति के वकील ने दलील दी कि उसे झूठा फंसाया गया है और वह खुद घरेलू हिंसा की शिकार रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ज्योति की पहली शादी टूट चुकी थी और उसकी एक बेटी भी है, जिसे उसने अपने नए पति से छिपाया था। वहीं पति के वकील ने इसे धोखा बताते हुए जमानत का विरोध किया।
30 हजार में मिली जमानत, कोर्ट ने रखीं शर्तें
अंततः 9 जुलाई 2025 को अदालत ने ज्योति को 30,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ ने कहा कि महिला को जमानत दी जा सकती है बशर्ते वह पीड़ित या गवाहों से किसी तरह का संपर्क न करे। अदालत ने महिला की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें….बेटी की हत्या का कबूलनामा निकला झूठा? पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पलट दी राधिका यादव की मर्डर स्टोरी
