Double Decker Bus:दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही फिर से डबल डेकर बसों की रौनक लौटने वाली है। दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों को शुरू करने जा रही है, जो आधुनिक लग्जरी बसों जैसी होंगी और पूरी तरह वातानुकूलित होंगी।  

Double Decker Bus: दिल्ली में एक बार फिर डबल डेकर बसें सड़कों पर उतरने वाली हैं। दिल्ली सरकार अब डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करने जा रही है। सरकार की योजना है कि राजधानी में कुल 100 डबल डेकर बसें चलाई जाएं। 1985-86 तक दिल्ली की सड़कों पर बड़ी संख्या में डबल डेकर बसें दिखाई देती थीं, लेकिन यातायात बढ़ने और सड़क ढांचे में बदलाव की वजह से इन्हें बंद कर दिया गया था। अब लगभग चार दशक बाद दोबारा शुरू होने वाली ये बसें पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगी और पुराने डिज़ाइन से बिल्कुल अलग होंगी। इनका लुक आधुनिक लग्जरी बसों जैसा है और ये पूरी तरह वातानुकूलित होंगी।

63 यात्रियों के बैठने की मिलेगी सुविधा

कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से दिल्ली को कुल 1,500 इलेक्ट्रिक बसें दी जानी हैं, जिनमें 100 डबल डेकर भी शामिल हैं। पहली डबल डेकर बस दिल्ली पहुंच चुकी है और फिलहाल तेहखंड डिपो में रखी गई है। इसे चलाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इन बसों में कुल 63 यात्रियों के बैठने की सुविधा मिलेगी। ऊपरी तल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां होंगी। इसकी उंचाई 4.75 मीटर और लंबाई 9.8 मीटर होगी। इन्हें नारंगी रंग में चलाने की योजना है, जैसा क्लस्टर सेवा की बसों का रंग है।

यह भी पढ़ें: Delhi Zoo Closed: अगले आदेश तक बंद रहेगा दिल्ली का चिड़ियाघर, जानें क्या है वजह?

एक बार फिर डबल डेकर बसों की रौनक देखने को तैयार

दिल्ली परिवहन निगम इन बसों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करेगा। जल्द ही चुनिंदा रूटों पर इनका ट्रायल रन शुरू होगा और उसके बाद सरकार आधिकारिक घोषणा करेगी। सूत्रों के अनुसार, इन बसों का किराया सामान्य एसी बसों जैसा ही रखा जा सकता है। हालांकि, इन बसों की ऊंचाई एक बड़ी चुनौती बन सकती है। पेड़ों की नीची शाखाएं, लटकते बिजली के तार और फ्लाईओवर इनकी राह में बाधा डाल सकते हैं। इसी वजह से डीटीसी अधिकारी उन रूटों का अध्ययन कर रहे हैं जहां इन बसों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर तैयार किया जा सके। गौरतलब है कि 1970 और 1980 के दशक में सुविधा सेवा के तहत दिल्ली में डबल डेकर बसें खूब लोकप्रिय थीं, लेकिन बढ़ते यातायात और सड़क ढांचे में बदलाव के कारण 1985-86 तक ये पूरी तरह बंद हो गई थीं। अब लंबे समय बाद राजधानी की सड़कें एक बार फिर डबल डेकर बसों की रौनक देखने को तैयार हैं।