New Year 2026 का ग्रैंड वेलकम : तस्वीरें देख कहेंगे गजब की है ये दीवानगी
New Year 2026 Celebration : नए साल के स्वागत के लिए दिल्ली से लेकर मुंबई और गोवा से मनाली तक सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। जहां लोग 2025 को अलविदा कहेंगे तो नए साल का Grand Welcome करेंगे। इससे पहले कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो दिल छूने वाली हैं।

नए साल 2026 का कट-आउट पोज
इस तस्वीर में देखिए दो महिलाएं नए साल 2026 का जश्न मनाते हुए कट-आउट के साथ पोज दे देते हुए नजर आ रही हैं।
न्यू ईयर 2026 का जश्न
नए साल के वेलकम की यह तस्वीर भी शानदार है, जहां लोग न्यू ईयर 2026 का जश्न मनाते हुए कट-आउट के साथ पोज दे रहे हैं। जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं।
'2026' लिखे गुब्बारे
न्यू ईयर के वेलकम की यह भी एक अनोखी तस्वीर है, जहां लड़कियां '2026' लिखे गुब्बारे लिए हुए नए साल 2026 का जश्न मनाते हुए पोज दे रही हैं।
बुजु्र्गों को भी नए साल का इंतजार
वाह किसी ने हाथ में जोरी पकड़ रखा है तो किसी ने 2 तो कोई 6 अंक थामे नजर आ रहा है। बुजुर्गों का नए साल के वेलकम का यह उत्साह गजब का है।
महिलाएं और बच्चों का अंदाज
यह भी नए साल के स्वागत के अंदाज की अनोखी तस्वीर है। जहां महिलाएं और बच्चे कट-आउट के साथ पोज देते हुए आगामी नव वर्ष 2026 का जश्न मना रहे हैं।
न्यू ईयर का बॉलीवुड अंदाज में वेलकम
इस तस्वीर में आप दो बच्चों को देख सकते हैं, जहां उन्होंने गुब्बारे के साथ नव वर्ष 2026 का जश्न मना रहे हैं। दोनों ने एक जैसी ड्रेस और गोल्डन-ब्लैक चश्मा भी पहन रखा है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

