- Home
- States
- Delhi
- 10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Indigo Flight Latest News : देशभर में इडिंगो फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आईं वो शायद कोरोना काल के बाद पहली बार ऐसे हालात दिखे। जहां फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों को जमीन पर सोना पड़ा। हर कोई बेबस नजर आया।

फ्लाइट का VIP पैसेंजर्स फुटपाथ पर सोने को मजबूर
देशभर में 1000 से ज्यादा इडिंगो फ्लाइट कैंसिलेशन होने से लाखों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। पिछले पांच दिन से वह हवाई सफर नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान किसी की शादी छूटी तो किसी की बिजनेस मीटिंग...तो कोई इलाज कराने तक नहीं पहुंच सका। ऐसे में कई पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।
कोई जमीन पर सोया तो कोई सूटकेस पर
कभी किसी फ्लाइट में सफर करने वाले यात्री ने सोचा नहीं होगा कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि उसे जमीन पर रात गुजारनी पड़ेगी। दिल्ली से लेकर जयपुर तक ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
इंडिगो का एक मैसेज और मच गया हंगामा
फ्लाइट कैंसिल होने के चलते यात्रियों के अरमानों पर पानी फिर गया। ना प्रॉपर कोई अनाउंसमेंट और ना कोई कम्नीकेशन। हतास यात्री एयरपोर्ट पर कुछ यूं समय बिताने पर मजबूर दिखे।
लाइन में खड़े यात्री आपस में भिड़े
कई एयरपोर्ट पर तो भारी भीड़ की वजह से हालात ऐसे बन गए कि लाइन में खड़े यात्री आपस में ही झगड़ने लगे।
इंडिगो फ्लाइट रद्द होने से टाइम पास करते यात्री
इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बाद कुछ यात्री अपने परिवार से घंटों फोन पर बात करते रहे तो कुछ मोबाइल पर फ्लाइट का स्टेटस देखते रहे तो कुछ पैसेंजर्स फोन पर फिल्म देख टाइम पास भी करते नजर आए।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सूटकेस का ढेर
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों के सूटकेस का इस कदर ढेर लगा है कि मानों सूटकेस की कोई सेल चल रही हो। हजारों की संख्या में बैग पड़े हैं।
अहमदाबाद से मुंबई के एयरपोर्ट पर लाइन लगी
अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक के एयरपोर्ट पर यात्री घंटों लाइन में खड़े रहे। तो वहीं सीनियर सिटीजन वहीं बाहर बैठे दिखे।
एयरपोर्ट पर रोते दिखे यात्री
अहमदाबाद से लेकर कोलकाता एयरपोर्ट तक इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद बहुत सारे यात्री रोते हुए भी नजर आए।
आसमान में पहुंच गए होटल से टैक्सी तक के रेट
फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से बस और ट्रेन में भी यात्रियों की भीड बढ़ गई है। जिसके चलते टैक्सी वालों ने भी रेट डबल कर दिए। एयरपोर्ट के आसपास के सभी होटल ने अपना रेट डबल कर दिए।
चौथे दिन एविएशन मिनिस्ट्री एक्शन में
हालांकि इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने के चौथे दिन बाद एविएशन मिनिस्ट्री एक्शन में दिखी। कंपनी को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह वह रविवार रात 8 बजे तक कैंसिल टिकट का पैसा पैसेंजर को वापस करें। साथ ही दूसरी एयरलाइन कंपनी को कहा कि वह अपने टिकट का पैसा नहीं बढ़ाएं, जो पहले था वही रखें।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।