Kanwar Yatra 2025: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ यात्रा के आखिरी चरण को देखते हुए कुछ अहम सड़कों को 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया है।

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में कई प्रमुख सड़कों को 23 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा की है। पुलिस ने सोमवार को एक विस्तृत एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से इन मार्गों से बचने और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की अपील की है।

23 जुलाई तक बंद रहेंगी ये सड़कें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि केशव चौक गोलचक्कर से आईएसबीटी तक का बायां मार्ग 21 जुलाई सुबह 8:00 बजे से 23 जुलाई सुबह 8:00 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी साझा की।

ये सड़कें रहेंगी बंद:

अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक जीटी रोड

सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर

आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर

जीटी रोड से विवेक विहार अंडरपास

स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक (जीटी रोड की ओर)

पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कांवड़ यात्रा के चलते राजधानी में कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इसी को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक परामर्शजारी कर यात्रियों से सहयोग की अपील की है। पुलिस ने कहा कि श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ रास्तों पर यातायात अस्थायी रूप से रोका गया है। ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचें।

Scroll to load tweet…

ट्रैफिक पुलिस ने अपील की, "कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग परिवर्तन का पालन करें और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ सहयोग करें। आपकी सतर्कता और सहयोग से कांवड़ियों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।"