सार

31 जुलाई को नूंह में हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर हुए पथराव के बाद भड़की हिंसा का गाज SP वरुण सिंघला पर आखिरकार गिर ही गई। इस बीच प्रशासन ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए बांग्लादेशी रोहिंग्या बस्ती पर बुलडोजर चला दिया। पढ़िए अब तक की डिटेल्स...

नूंह. 31 जुलाई को नूंह में हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर हुए पथराव के बाद भड़की हिंसा का गाज SP वरुण सिंघला पर आखिरकार गिर ही गई। हरियाणा सरकार ने गुरुवार(3 अगस्त) देर रात वरुण सिंघला का ट्रांसफर भिवानी कर दिया है। हिंसा के समय वे छुट्टी थे। इस बीच शुक्रवार(4 अगस्त) को प्रशासन ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए म्यांमार से भारत में घुसकर रह रहे रोहिंग्या की बस्ती पर बुलडोजर चला दिया। पढ़िए अब तक की डिटेल्स...

हरियाणा के नूंह में साम्प्रदायिक हिंसा से जुड़े 12 बड़े अपडेट

1. हरियाणा सरकार ने नूंह जिले के SP वरुण सिंघला को नूंह से करीब 160 किमी दूर भिवानी भेज दिया है। दंगे के दौरान वे छुट्टी पर थे, तब से उनकी ड्यूटी पर सवाल उठ रहे थे। सिंघला 3 अगस्त को ही छुट्टी से लौटे थे।

2. वरुण सिंघला की जगह नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का SP बनाया गया है। अभी वे भिवानी के SP थे और ADG(लॉ एंड ऑर्डर) के OSD की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। वे पहले मेवात के भी SP रहे हैं। इससे पहले बिजारणिया 2020 से अक्टूबर 2021 तक नूंह जिले में पुलिस फोर्स को लीड कर चुके हैं।

3. इस बीच प्रशासन ने 4 अगस्त को बड़ी कार्रवाई करते हुए नूंह के तावडू इलाके में म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों की 200 से ज्यादा अवैध झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया।

4. भारत में अवैध तरीके से रह रहे कई रोहिंग्या युवकों की नूंह हिंसा में भूमिका सामने आई है। उनके खिलाफ पुलिस ने FIR भी दर्ज की है।

5.हिंसा के बाद से 4 जिलों-नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है। इन जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात हैं। राज्य के 9 जिलों में धारा 144 लागू है।

6 .नूंह और अन्य जगहों पर हुई साम्प्रदायिक हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों में 2 होमगार्ड गुरसेवक और नीरज, नूंह के शक्ति, पानीपत के अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम, बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।

7.हिंसा के मामले में 93 FIR दर्ज की गई हैं।186 लोगों को गिरफ्तार, जबकि 78 को हिरासत में लिया है। नूंह हिंसा की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की 8 और 3 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें गठित की गई हैं।

8.पुलिस ने नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18 और रेवाड़ी-फरीदाबाद में 3-3 FIR दर्ज की हैं। अकेले नूंह से 139 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह में गिरफ्तार किए गए 4 लोग पलवल और 6 लोग भरतपुर-अलवर के हैं।

9.नूंह के नए SP नरेंद्र बिजारणिया ने हिंसा के लिए उपद्रवियों द्वारा फैलाई गईं अफवाहों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मेवात अपनी मिलीजुली संस्कृति और भाईचारे के लिए जाना जाता है। यहां प्राचीन मंदिरों से होकर एक भव्य धार्मिक जुलूस निकलता था। यह पहली बार है, जब यहां हिंसा देखी गई है। कुछ उपद्रवियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसे भड़काया है।

10. नूंह हिंसा में भिवानी डबल मर्डर के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर के वीडियो को जिम्मेदार माना जा रहा है। 6 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में राजस्थान के गोपालगढ़ के गो तस्कर जुनैद और नासिर की जली लाश मिली थीं, इन्हें जलाने का आरोप मोनू और उसके 8 साथियों पर है। दोनों मृतक राजस्थान के भरतपुर के घाटमिका गांव के रहने वाले थे।

11. हालांकि मोनू मानेसर ने एक मीडियो को दिए इंटरव्यू में दावा किया उसने ऐसा कुछ भी विवादास्पद बयान नहीं दिया। नूंह के SP नरेंद्र बिजारणिया मानते हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यहां इतने बड़े पैमाने पर हिंसा हो सकती है।

12. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हरियाणा के मुस्लिम बहुल नूंह जिले में दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी।

13. SP नरेंद्र बिजारणिया ने कहा-"हम सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि कमियां थीं, इसलिए हिंसा हुई। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसा दुबारा कभी न हो, शीर्ष अधिकारी अब इसकी जांच कर रहे हैं।"

14.SP नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि पुलिस ने भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 7 FIR दर्ज की हैं। 2,300 वीडियो की जांच की जा रही है। तीन अकाउंट की पहचान की गई है, जिन्होंने झड़प वाले दिन भड़काऊ सामग्री पोस्ट की थी।

15.हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर दंगों को साजिश बता चुके हैं। वे कह चुके हैं कि नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी।

यह भी पढ़ें

नूंह दंगा Emotional Stories: मोनू मानेसर की ब्लैक टी-शर्ट का क्या है कनेक्शन, 3 घंटे मुस्लिम फैमिली में फंसे पिता-बेटे की जुबानी

नूंह हिंसा UPDATE: कहां भाग गए थे ब्रजमंडल यात्रा की सिक्योरिटी में तैनात 900 पुलिसवाले, SP ने दिया अजीब जवाब