सार

शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के टीचर, उनकी पत्नी और बेटी की लाश घर में मिली थी। घर का दरवाजा अन्दर से बंद था। पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी हुई थी इसी बीच मृतक के एक परिजन के बयान ने पुलिस को और अधिक उलझा दिया है।

 

भिवानी(Haryana). हरियाणा के भिवानी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के टीचर, उनकी पत्नी और बेटी की लाश घर में मिली थी। घर का दरवाजा अन्दर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी हुई है कि एक साथ आखिरकार तीनों की मौत कैसे हुई। इसी बीच मृतक के एक परिजन के बयान ने पुलिस को और अधिक उलझा दिया है।

मामला हरियाणा के भिवानी जिले का है। यहां सरकारी स्कूल में टीचर 45 वर्षीय जितेन्द्र, 42 वर्षीय उसकी पत्नी सुशीला और इकलौती बेटी हिमानी सब्ज़ी मंडी एरिया की नई बस्ती में रहते थे। शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की तीनों की मौत हो गई है। एसपी अजीत सिंह शेखावत सीआईए, औद्योगिक क्षेत्र थाना एसएचओ, सब्ज़ी मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज और एफएसएल टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे। घर का दरवाजा अन्दर से बंद था। पुलिस टीम दरवाजा तोडकर अंदर दाखिल हुई और तीनों के शवों को कब्जे में ले लिया।

कमरे में मिली अंगीठी, धुंए से दम घुटने से मौत की आशंका

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना के आधार पर मौक़े पर आकर कमरे के दरवाज़े को तोड़ा गया। कमरे में पेशे से शिक्षक जितेन्द्र, उसकी पत्नी सुशीला व बेटी हिमानी के शव बेड पर मिले। उन्होंने बताया कि मृतकों का किसी से कोई विवाद नहीं था। यहां पर मारपीट, चोरी, या तोड़फोड़ के कोई निशान नहीं पाए गए। कमरे में हर चीज व्यवस्थित तरीके से राखी हुई मिली है। कमरे में मिली अंगीठी से अंदेशा है कि तीनों की धुएं से दम घुटने से मौत हुई है।

मृतक के परिजन के बयान से घूम गया पुलिस का माथा

मृतक सुशीला के पिता धर्मबीर ने पुलिस को बताया कि इनका किसी से कोई विवाद नहीं था। बताया कि वो 2-4 दिन में अपनी बेटी से मिलने आता रहता था। धर्मबीर के मुताबिक सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इनके कमरे में अंगीठी मिली है, आशंका जताई जा रही है कि उसी के धुंए से दम घुटने के कारण तीनों की मौत हुई है जबकि इस घर में कभी कोई अंगीठी नहीं थी। धर्मबीर ने कहा कि सुशीला का जेठ आज सुबह इस घर से गया है और कमरा अंदर से बंद मिला है। ऐसे में दूसरे पहलू पर भी जाँच होनी चाहिए। पुलिस मामले के हर पहलू की जाँच कर रही है। मामला हत्या-आत्महत्या है या फिर अंगीठी के धुंए से दम घुटने से मौत हुई है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।