सार

हरियाणा गुरुग्राम के एक हाउसिंग सोसायटी में मौजूद स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की जान चली गई। इस संबंध में पुलिस ने लाइफगार्ड को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

 

गुरुग्राम। गुरुग्राम में बुधवार शाम एक 5 साल का बच्चा हाउसिंग सोसाइटी के स्वीमिंग पूल में डूब गया। हादसा सेक्टर 37 डी में BPTP पार्क में स्थित एक सोसाइटी में हुआ। 2 लाइफगार्ड की मौजूदगी में यह हादसा हुआ। वो दोनों फोन में इतना बिजी थे कि डूबते बच्चे को ना देख सके। बच्चे का नाम मेवांश सिंगला है। डूबने से पहले वो 6-7 मिनट तक तड़पता रहा। कुछ देर बाद जब वो पानी पर तैरने लगा तब पूल में खेल रहे अन्य बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुन लाइफगार्ड ने पूल में छलांग लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों लाइफगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया- दोनों अभी नए थे। एक को कुछ दिन पहले और दूसरे को लगभग एक सप्ताह पहले काम पर रखा गया था। सबसे हैरानी की बात यह है कि दोनों को स्वीमिंग नहीं आती है। ना ही उन्हें सीपीआर देने का नॉलेज है। मेवांश सनसिटी स्कूल के प्री-प्राइमरी का छात्र था। उसे तैराकी का शौक था। स्कूल से आने के बाद वह हर रोज स्वीमिंग के लिए जाता था। बुधवार को भी वह अपनी दादी के साथ पूल में गया था। हालांकि, लाइफगार्ड को वहां पर देख वो घर चली गई थी।

रिपोर्ट में खुलासा- गहरे पानी की तरफ जाने से डूब गया बच्चा

रिपोर्ट के मुताबिक- बच्चा पहले डेढ़ फीट गहरे पानी में मौजूद था। बाद में वो 4 फीट गहरे पानी की तरफ चल गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी भी लाइफगार्ड का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया और देखते ही देखते घर का एक चिराग बुझ गया। अब सोसाइटी में मौजूद इस तरह के स्वीमिंग पूल और उसके देखभाल को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें: अंबाला में छोटे भाई ने खत्म किया बड़े भाई का परिवार, एक-एक करके काट दीं 5 गर्दन