सार
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित बैठक के बाद तुरंत ये फैसला लिया है। सीएम ने बैठक के बाद राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।
हरियाणा. दरअसल हरियाणा में भाजपा अब अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। इसी के चलते ये बड़ा फैसला लिया गया है। इसी कारण इस्तीफा देने के तुरंत बाद विधायक दल की बैठक के लिए सीएम आवास पर पहुंचे हैं। उनके साथ गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद थे। जो मुस्कुराते हुए नजर आए। जिससे साफ पता चल रहा है कि विज भी हरियाणा के नए सीएम हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह भी मंगलवार को होगा। हालांकि नया सीएम कौन होगा, इस पर अभी संशय है।
- हरियाणा में बीजेपी और जजपा में गठबंधन टूट गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी रिजाइन किया है।
- जननायक जनता पार्टी और भाजपा का यह गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मतभेदों की वजह से टूटा है।
- हरियाणा में दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी जजपा के लिए 1 से 2 लोकसभा सीटें मांग रहे थे। लेकिन सीएम खट्टर और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस पर सहमत नहीं होकर सभी 10 सीटों पर खुद लड़ना चाहती है।
इसलिए टूट गया गठबंधन
आपको बतादें कि भाजपा और जेजेपी के बीच दरार पड़ गई है। क्योंकि सीटों के बंटवारे पर बात नहीं जम पाई है। इस मामले में दुष्यंत चौटाला ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी। चूंकि जेजेपी 1 से 2 लोकसभा सीटें मांग रही थी। लेकिन भाजपा एक भी सीट देने को तैयार नहीं थी। जेजेपी द्वारा हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़ सीट की मांग की जा रही थी। यहां से भाजपा अब बगैर गठबंधन के सरकार बनाना चाहती है। इसलिए उन्होंने एक भी सीट नहीं देने का फैसला लिया।
लोकसभा चुनाव लड़ेंगे खट्टर
हरियाणा में चल रही सियासी उठापटक के बीच चर्चा चली है क मनोहर लाल खट्टर अब राज्य की राजनीति से आगे आकर अब केंद्र की राजनीति में अपनी जगह बनाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि भाजपा उन्हें करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ाएगी। हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि मनोहर लाल खटृटर फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि सीएम की रेस में संजय भाटिया, नायाब सैनी सहित कई नाम भी चर्चा में आ रहे हैं।