Love Marriage Murder Mystery: "मैंने अपनी पत्नी को मार डाला..." थाने में आरोपी केतन के इस इकबाल-ए-जुर्म से पुलिस भी सन्न रह गई। बेटी को पीटने से रोका तो पत्नी ने मारा थप्पड़, फिर जो हुआ वो दिल दहला देगा... पूरा मामला रहस्यों से भरा है!
Husband Killed Wife Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में एक दर्दनाक वारदात ने सबको झकझोर दिया। छह साल पहले लव मैरिज करने वाले पति ने मामूली घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर अपराध स्वीकार कर लिया।
थाने में आरोपी बोला – "मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है"
शनिवार देर रात आरोपी केतन (32), जो जेवर एयरपोर्ट की साइट पर काम करता है, सीधे राजेंद्र पार्क थाने पहुंचा और एसएचओ से कहा – "मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।" इस सनसनीखेज इकबाल-ए-जुर्म से पुलिस भी स्तब्ध रह गई और तत्काल उसे हिरासत में ले लिया।
बेटी को पीटने से रोका, फिर पत्नी ने मारा थप्पड़... और बन गई मर्डर की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि रविवार को छुट्टी के दिन केतन ने अपनी पत्नी ज्योति को पांच साल की बेटी को पीटते हुए देखा। जब उसने टोका, तो ज्योति ने उसे थप्पड़ मार दिया। गुस्से में केतन ने पहले मुक्का मारा और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
घर में मिली लाश, आरोपी के पिता चलाते हैं क्लीनिक
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ज्योति की लाश बेड पर पड़ी थी। आरोपी के पिता डॉ. विनोद कुमार निचले फ्लोर पर आयुर्वेदिक क्लीनिक चलाते हैं और घटना के वक्त घर पर ही थे। आरोपी के भाई पंकज काम के सिलसिले में बाहर था।
छह साल पहले की थी लव मैरिज, परिवारों ने किया था बहिष्कार
केतन और ज्योति की मुलाकात दिल्ली के बिंदापुर में हुई थी। जहां ज्योति एक कंपनी में काम करती थी। दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। इसी कारण दोनों के परिवारों ने दूरी बना ली थी। अब इस प्रेम विवाह का दुखद अंत सबके सामने है।
पड़ोसियों ने बताया– हमेशा होता था झगड़ा
पड़ोसियों का कहना है कि दंपती के बीच आए दिन झगड़े होते थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा। दोनों की दो बेटियां हैं, जिनमें एक 4 साल की और दूसरी 2 साल की है। अब दोनों मासूम बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी केतन को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ज्योति के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। फिर भी पुलिस रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर रही है और हत्या की वजह घरेलू कलह को मान रही है।
