टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को 3 गोलियां लगीं। खुद उनके पिता ने उन पर 5 राउंड फायरिंग की। राधिका की मौके पर ही मौत हो गई, और उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है।

गुरुग्राम: हरियाणा की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का दुखद अंत हो गया। उनके अपने ही पिता ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित उनके घर में हुई। पिता द्वारा चलाई गई 5 गोलियों में से तीन राधिका को लगीं। राधिका यादव की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पिता ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

पिता ने बेटी राधिका यादव पर क्यों चलाईं गोलियां?

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हरियाणा राज्य टीम में जगह बना चुकी थीं, लेकिन हाल ही में राधिका ने टेनिस में रुचि खो दी थी और ज़्यादातर समय रील्स और सोशल मीडिया पर बिताने लगी थीं। इससे उनके पिता नाराज़ थे। उन्होंने कई बार राधिका को इसके लिए चेतावनी भी दी थी। गुरुवार को राधिका द्वारा बनाई गई एक रील ने उनके पिता के सब्र का बांध तोड़ दिया। उन्होंने राधिका से रील डिलीट करने को कहा और उन्हें समझाया कि उन्हें मर्यादा में रहना चाहिए।

रील को लेकर पिता और बेटी के बीच बहस हुई। राधिका ने रील डिलीट करने और पिता की बात मानने से इनकार कर दिया, और कहा कि वो आगे भी ऐसी ही रील्स बनाएंगी। इससे उनके पिता का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर 5 राउंड फायरिंग कर दी। इनमें से तीन गोलियां राधिका को लगीं।

परिवारवालों ने कराया निजी अस्पताल में भर्ती

घर में गोली चलने की आवाज़ सुनकर परिवारवाले घबरा गए। दौड़कर आए परिवारवालों ने राधिका यादव को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन राधिका यादव की जान नहीं बचाई जा सकी। गंभीर चोटों के कारण राधिका यादव की मौत हो गई।

अस्पताल ने पुलिस को दी सूचना

राधिका यादव को आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया था। एक तरफ उनका इलाज चल रहा था, तो दूसरी तरफ अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुँची। तब तक राधिका यादव की मौत हो चुकी थी। परिवारवालों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि राधिका की मौत उनके पिता द्वारा चलाई गई गोली से हुई है। इसके बाद पुलिस ने राधिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया।

अभद्र रील से नाराज़ पिता द्वारा बेटी की गोली मारकर हत्या करने की इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। खबरों के मुताबिक, बहस बढ़ने पर पिता ने गुस्से में आकर अपनी बेटी को गोली मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने राधिका यादव के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर और गोलियां बरामद कर ली हैं।