- Home
- States
- Other State News
- नींद में जिंदा जले..सड़क पर बिखरे शव, दहला देंगी Karnataka Bus Accident की 5 तस्वीरें
नींद में जिंदा जले..सड़क पर बिखरे शव, दहला देंगी Karnataka Bus Accident की 5 तस्वीरें
Karnataka Chitradurga Bus Accident: कर्नाटक में लोग जहां क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन रात 2 बजे चित्रदुर्ग में हुआ स्लीपर बस हादसे ने उनकी खुशियों में मातम बिखेर दिया है। बस में आग लगने के कारण 10 से 12 लोग जिंदा जलकर मारे गए।

2025 के जाते-जाते एक और भयानक हादसा
2025 के जाते-जाते एक फिर बस हादसा हो गया है। यह एक्सीडेंट कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बुधवार देर रात हुआ। जहां स्लीपर बस में टक्कर के बाद इतनी भयानक आग लग गई कि बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री जिंदा जल गए।
बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी स्लीपर बस
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक स्लीपर बस यात्रियों को लेकर बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी। जैसे ही बस NH‑48 पर हिरियूर तालुक के पास पहुंची ही थी कि एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़ते बस से जा टकराया। टक्कर होते ही बस आग का गोला बन गई।
नींद में ही जिंदा जल गए कई यात्री
हादसे के वक्त बस में करीब 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, लेकिन हादसा होते ही उनकी नींद खुल गई और चीख-पुकार मच गई। किसी तरह कुछ लोगों ने कांच-खिड़की तोड़कर अपी जान बचा ली, लेकिन कई लोग आग में जिंदा जल गए।
अंधेरी रात में आग का गोला बनी बस
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चक्कर के बाद ऐसी आग का गोला बनी, जैसे को बम धमाका हो गया हो। अंधेरी रात में लोग बुरी तरह चीख रहे थे, आलम यह था कि देखते ही देखते कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे तो कुछ लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। लेकिन जो फंस गए वह जलकर मारे गए।
कुछ लोग अंदर ही फंस गए और जलकर मर गए
PM मोदी ने कर्नाटक बस हादसे पर जताया दुख
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुए भीषण बस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है। पीएम ने मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा भी की है।