- Home
- States
- Other State News
- कोलकाता में बारिश का तांडव : घर-गाड़ी मंदिर-अस्पताल सब डूबे, देखिए तबाही की तस्वीरें
कोलकाता में बारिश का तांडव : घर-गाड़ी मंदिर-अस्पताल सब डूबे, देखिए तबाही की तस्वीरें
Heavy Rain And Floods in Kolkata : कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क से लेकर अस्पताल और रेलवे स्टेशन तक सब जगह पानी पानी नजर आ रहा है। एक ही रात की बारिश ने ऐसा तांडव मचा दिया कि सड़कें का मंजर बाढ़ जैसा नजर आ रहा है।

कोलकाता में देखिए जलप्रलय
बंगाल में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन इसी भक्तिमय माहौल के बीच कोलकाता में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से तबाही मच गई है। इस सैलाब में सड़कें-बाजार से लेकर अस्पताल-रेलवे स्टेशन तक सब पानी पानी हो गए हैं।
कोलकाता में भारी बारिश से 5 मौतें
सोमवार रात से हो रही भारी भारी बारिश की वजह से कोलकाता और आस-पास के इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। पानी ने इस तरह तबाही मचाई है कि जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया। वहीं भारी बारिश के कारण शहर में पांच लोगों की मौत हो गई है।
बस स्टेंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक सब डूबे
पानी के गिरने की रफ्तार इतनी तेज थी कि कोलकाता की सभी सड़कों पर बाढ़ जैसा मंजर नजर आने लगा है। सार्वजनिक पार्किंग और निजी घरों में खड़े वाहन डूब गए हैं। बाइक से लेकर कार तक सब डूब गईं। वहीं रेल-मेट्रो सेवाएं भी बाधित हुई हैं। कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। तो कहीं देवी के पंडालों में पानी भर गया है।
बारिश की तबाही में कोलकाता में स्कूलों की छुट्टी
तेज बारिश की वजह से कई घरों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोलकाता नगर निगम और प्रशासन ने निचले इलाकों में रेस्क्यू भी शुरू कर दिया है। इन लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। शहर के सभी स्कूलों की छुट्टी का ऐलान भी हो गया है।
इसलिए कोलकाता में हो रही बारिश
राज्य के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भी भारी बारिश हो सकती है। साथ ही लोगों से घर से ना निकलने की सरकार ने अपील की है।