दक्षिण-पश्चिम मानसून(Southwest Monsoon) की स्पीड पर ब्रेक लग गए हैं। IMD के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनना बंद होने से मानसून रुक गया है। लिहाजा, किसी भी राज्य में फिलहाल, भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि पूर्वानुमान है कि यह आजकल में यह फिर से अपनी स्पीड पर आएगा। IMD ने 30 जून से 6 जुलाई के बीच पूरे देश में मानसून छा जाने की ऐलान किया है। जानते हैं मौसम का हाल...