सार
असम के गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार(28 मई) देर रात एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
गुवाहाटी. असम के गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार(28 मई) देर रात एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। मरने वाले और घायल सभी एक स्कॉर्पियो कार में सवार थे। उनकी गाड़ी बेकाबू होकर एक डिवाइडर पर चढ़ गई थी। गुवाहाटी संयुक्त पुलिस कमिश्नर थुबे प्रतीक विजय कुमार के मुताबिक, शुरुआती जांच के अनुसार मरने वाले सभी छात्र हैं। हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकला। वहीं, शवों को भी निकाल गया।
असम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की सड़क हादसे में मौत
पुलिस के अनुसार यह भीषण सड़क हादसा जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर हुआ। हादसे में मरने वाले सभी छात्र असम इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) से जुड़े थे। माना जा रहा है कि ड्राइवर का स्टीयरिंग से संतुलन बिगड़ा और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। हालांकि हादसे की सही वजह अभी सामने नहीं आई है। स्कॉर्पियो पहले जलुकबारी फ्लाईओवर पर खड़ी एक बोलेरो से टकराई और फिर बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह डैमेज हो गईं।
पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में मरने वालों छात्रों की पहचान गुवाहाटी के अरिंदम भवाल और नियोर डेका, शिवसागर के कौशिक मोहन, नागांव के उपांग्शु सरमाह, माजुली के राज किरण भुइयां, डिब्रूगढ़ के इमोन बरुआ और मंगलदोई के कौशिक बरुआ के रूप में की गई है।
पुलिस का कहना है कि हादसे समय स्कॉर्पियो में 10 लोग बैठे हुए थे। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया। हालांकि 7 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में जो छात्र घायल हुए हैं, उनके नाम मृण्मय बोरा, अर्नव चक्रवर्ती और अर्पण भुइयां हैं। इस भीषण सड़क हादसे में पिकअप वैन का ड्राइवर और क्लिनर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इनमें से कइयों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि हादसे की असली वजह पता चल सके।
यह भी पढ़ें
मप्र के नीमच में भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रॉली में घुसी वैन, एक ही फैमिली के 3 लोगों की मौत