Valsad News : गुजरात के वलसाड में युवक ना सिर्फ मानवता की मिसाल पेश की है, बल्कि एक सांप को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। उसने बेसुध पड़े 7 फीट लंबे सांप को मुंह से CPR देकर उसे जिंदा कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
Gujarat News : अभी तक आपने किसी इंसान की जिंदगी बचाने के लिए सीपीआर देते देखा और सुना होगा। लेकिन गुजरात के वलसाल से जो मामला सामने आया वह आपको हैरान कर देगा। यहां एक युवक ने सांप की जिदंगी बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। युवक ने बेहोश हुए सांप को बचाने के लिए सीपीआर (CPR) दिया। जिसके बाद सांप हलचल करने लगा।
सोशल मीडिया पर मानवता का वीडियो वायरल
दरअल, यह हैरान कर देने वाला मामला वलसाड जिले के वापी इंडस्ट्रियल एरिया के पास आमधा गांव का है। जहां करीब एक 7 फीट लंबा धामिन सांप पूरी तरह बेसुध हालत में पड़ा था। ना उसमें सांस चल रही थी ना ही वो कोई हरकत कर रहा था। शरीर उसका ठंडा पड़ चुका था। इलाके के लोगों ने वन्यजीव रेस्क्यूकर्ता मुकेश बायड को बुलाया। जिसने अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हुए उसे नया जीवनदान दे दिया। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है। लोग उसकी बहादुरी और मानवता को सलाम कर उसकी तारीफ कर रहे हैं।
सांप को CPR देकर दिया नया जीवनदान
रेस्क्यूकर्ता मुकेश ने पहले तो सांप को हाथ से हिलाने की कोशिश की, लेकिन उसमें कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद उसने बड़ी ही सावधानी से उसका मुंह पकड़ते हुए खोला और उसमें फूंक मारी। लेकिन वह तक हिला नहीं। आखिर में युवक ने इंसानों की तरह उसे जब सीपीआर दी तो सांप ने हिलना-डुलना शुरू कर दिया और सांस लेना शुरू कर दिया। बाद में उसे वन विभाग को सौंप दिया गया।


