रांची : झारखंड पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Chunav 2022) के पहले चरण की मतगणना दूसरे दिन भी जारी है। 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों के लिए काउंटिंग चल रही है। कई जगह के रिजल्ट जारी भी हो गए हैं। जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों का जश्न भी शुरू हो गया है। बता दें कि 14 मई को पहले चरण की वोटिंग हुई थी। ग्राम पंचायत सदस्यों की 7304 सीट, मुखिया की 1,117, पंचायत समिति सदस्यों की 1,256 और जिला परिषद सदस्यों की 143 सीटों पर मतदान हुआ है। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 17 हजार 822, मुखिया के लिए 6,890, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,694 और जिला परिषद सदस्य के लिए 815 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अभी तीन चरण के चुनाव और बाकी हैं। जिसके परिणाम अलग-अलग तारीखों को आएंगे। देखिए कहां किसके हाथ लगी बाजी...