सार
झारखंड के चक्रधरपुर में प्रेम में पड़ी एक युवती से उसके प्रेमी ने मिलने का वादा किया था। घंटों इंतजार के बाद भी उसका प्रेमी नहीं आया। फोन नॉट रिचेबल बताने लगा तो युवती एक आरेवरब्रिज पर आकर धरने पर बैठ गई।
रांची। झारखंड के चक्रधरपुर में प्रेम में पड़ी एक युवती से उसके प्रेमी ने मिलने का वादा किया था। युवती भी तय समय पर मिलने वाली जगह पर पहुंच गई। पर घंटों इंतजार के बाद भी उसका प्रेमी नहीं आया। फोन नॉट रिचेबल बताने लगा तो युवती एक आरेवरब्रिज पर आकर धरने पर बैठ गई। अनहोनी की आशंका में आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। युवती को समझाकर थाने ले गई और प्रेमी को ढूंढकर मामला सुलझाने की कोशिश में जुटी रही।
पवन चौक पर मिलने के लिए बुलाया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाईबासा की रहने वाली युवती को उसके प्रेमी ने शनिवार को मिलने का वादा किया था। उसे पवन चौक पर बुलाया था। युवक टोकला इलाके का रहने वाला है। पर जिस समय उसने युवती को बुलाया था। उस समय पर वह पवन चौक नहीं पहुंचा। युवती अपने प्रेमी का करीब दो घंटे तक इंतजार करती रही। उसे कॉल करने का भी प्रयास किया। पर मोबाइल नॉट रिचेबल बताता रहा।
प्रेमी मिलने नहीं आया तो हो गई आहत
प्रेमी द्वारा वादा करके मिलने नहीं आने से युवती आहत हो गई और वह पवन चौक स्थित ओवरब्रिज पर जाकर बैठ गई। स्थानीय लोगों ने उसे ओवरब्रिज पर बैठे देखा तो किसी अनहोनी की आशंका की वजह से उसे समझाने पहुंचे। पर युवती अपने प्रेमी से मुलाकात की जिद पर अड़ी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवती को समझाने का प्रयास किया। पर युवती अपने प्रेमी से मुलाकात की ही बात कह रही थी। उसका कहना था कि जब तक उसका प्रेमी नहीं आएगा, वह यहां से नहीं उठेगी।
पुलिस ले गई थाने
बहरहाल, पुलिस ने युवती को समझाने के लिए काफी मशक्कत की, पर जब वह नहीं मानी तो उसके पास दो कांस्टेबल तैनात कर दिए गए। ताकि युवती कोई गलत कदम नहीं उठा सके। अंत में युवती को समझाकर थाने ले जाया गया। उधर, पुलिस युवक को ढूंढकर थाने बुलाने की कोशिश में जुटी रही ताकि मामले को सुलझाया जा सके।