सार
मध्यप्रदेश के उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत कर दी है। जिससे गंभीर मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में आसानी होगी। इसी के साथ प्रदेश में 10 हजार करोड़ के निवेश को भी मंजूरी मिली है।
उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन चल रहा है। जिसके दूसरे दिन सीएम डॉ मोहन यादव ने पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया है। इसी के साथ सीएम मोहन यादव ने उद्योगपतियों से एक के बाद एक चर्चा कर प्रदेश में 10 हजार करोड़ के निवेश पर सहमति तय की है। इससे प्रदेश के 17 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
4 हजार से अधिक लोग हुए शामिल
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में करीब 4 हजार से अधिक लोगों ने पार्टिसिपेट किया। जिसमें मलेशिया, जर्मनी, जामिया, फिजी, यूके सहित 12 देशों से उद्योगपति शामिल हुए। इस कॉन्क्लेव में अडाणी और पेप्सीको ने भी निवेश किया है।
17 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रदेश में होने जा रहे 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश में प्रदेश के 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यहां इंवेस्टर्स आएं और महाकाल के दर्शन करें, वे यहां निवेश करें और लोगों को रोजगार दें।
5 लाख से शुरू किया बिजनेस
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शक्ति पंप्स के एमडी दिनेश पाटीदार ने बताया कि हमने 5 लाख रुपए में इंडस्ट्री की शुरुआत की थी। आज हम 5 हजार लोगों को रोजगार दे रहे हैं।