पत्नी ने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और शव के पास 4 घंटे तक बैठी रही, क्योंकि उसे विश्वास था कि पति चार घंटे बाद जिंदा हो जाएगा। जानें इस खौ़फनाक मर्डर मिस्ट्री का पूरा सच।
Bhopal Murder News: भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में एक खौ़फनाक मर्डर मिस्ट्री सामने आई है। 65 साल के भेल (BHEL) के रिटायर्ड GM जार्ज कुरियन (GM George Kurian murder) की हत्या के मामले में उनकी 32 वर्षीय पत्नी बिट्टी जार्ज, सहेली रेखा और रेखा के प्रेमी संजय पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में पत्नी ने अपने पति को मारने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। हत्या के बाद ऐसा क्या हुआ जब पत्नी बिट्टी ने शव के पास 4 घंटे तक बैठने का फैसला किया? आइए जानते हैं पूरी कहानी।

प्रताड़ना की वजह से पत्नी ने रची हत्या की साजिश
पिछले कुछ वर्षों से जार्ज कुरियन अपनी पत्नी बिट्टी जार्ज से मारपीट करते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। इस मानसिक दबाव के चलते बिट्टी ने तीन महीने पहले अपने पति की हत्या की साजिश रची। उसे लगने लगा था कि इस तरह से ही वह जार्ज के अत्याचार से छुटकारा पा सकती है। बिट्टी ने अपनी सहेली रेखा और रेखा के प्रेमी संजय पाठक से इस साजिश को अंजाम देने के लिए मदद ली।

पत्नी ने सहेली और प्रेमी के साथ मिलकर बनाया प्लान, दी 10 लाख की सुपारी
18 अप्रैल को बिट्टी जार्ज ने संजय पाठक को घर बुलवाया। संजय ने जार्ज को मारने का काम तब किया, जब वह सो रहे थे। बिट्टी ने पहले जार्ज की आंखों में ड्रॉप डाले और वह बेहोश हो गया। फिर संजय ने जार्ज के मुंह को दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके सिर को टाइल्स पर मारकर उसे घायल किया। इसके बाद तीनों ने शव को कमरे में रखा और खून साफ करने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने यह झूठी कहानी बनाई कि जार्ज बाथरूम में गिरकर मर गए।

4 घंटे तक शव के पास बैठी रही पत्नी, क्या था इसका रहस्य?
मृतक जार्ज कुरियन अक्सर अपनी पत्नी से कहता था कि उसे किसी बाबा का आशीर्वाद प्राप्त है, जिससे वह मरेगा तो चार घंटे बाद वापस जिंदा हो जाएगा। इस विश्वास के चलते बिट्टी और उसके साथी शव को 4 घंटे तक घर में रखे रहे। वे इंतजार करते रहे कि कहीं जार्ज फिर से जिंदा न हो जाए। लेकिन जब समय समाप्त हो गया और जार्ज जिंदा नहीं हुआ, तब उसे अस्पताल भेजा गया। जहां पत्नी ने बताया कि बाथरूम में गिरने की वजह से जार्ज की मौत हुई है लेकिन करीब 21 दिन की जांच और पीएम रपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि जार्ज की मौत गला घोंटने से हुई थी, न कि सिर में चोट लगने से।

हत्या की पहली कोशिश, बैंक लेनदेन और पुलिस जांच
हत्या की साजिश का पहला प्रयास तीन महीने पहले किया गया था। तब जार्ज किसी काम से सीहोर गए थे, जहां संजय ने उन पर हमला किया, लेकिन वह किसी तरह बच गए थे। हालांकि, 18 अप्रैल को उनकी हत्या सफल हो गई और एक झूठी कहानी रच दी गई। इसके बाद महिला और उसकी सहेली ने 10 लाख रुपये की सुपारी में से ढाई लाख रुपये पहले ही दे दिए थे। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है, जिससे साजिश की सारी बातें सामने आ रही हैं। बिट्टी, रेखा और संजय ने हत्या की पूरी सच्चाई कबूल कर ली और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
51 साल की उम्र में 18 साल की लड़की से रचाई थी शादी
पिपलानी थाने के SI संतोष रघुवंशी के अनुसार जार्ज कुरियन मूल रूप से केरल के रहने वाले थे। वह भेल से GM के पद से रिटायर थे और पटेल नगर में रहते थे। करीब 14 वर्ष पहले उन्होंने 51 वर्ष की उम्र में 18 साल की बिट्टी जार्ज से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी केरल में ही रहती हैं। बीते कुछ वर्षों से जार्ज कुरियन अपनी पत्नी गुड्डी से मारपीट करता था, जिससे वह परेशान रहती थी। इस मर्डर मिस्ट्री में बिट्टी और रेखा ने अपनी मानसिक प्रताड़ना और गुस्से के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया। जार्ज कुरियन की मौत ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी रिश्तों में खिंचाव और गुस्सा घातक हो सकता है। पुलिस की जांच ने इस मर्डर के रहस्यों से पर्दा उठाया और सभी दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
