Bhopal News : मध्य प्रदेश की EOW ने भोपाल के कारोबारी दिलीप गुप्ता के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की। उऩ पर 10 रुपए के शेयर को 12 हजार में बेचने का आरोप है।
भोपालः मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराधा शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भोपाल के कारोबारी दिलीप गुप्ता के ऑफिस और घर पर रेड डाला। शेयर मार्केट में खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद यह एक्शन हुआ है। कारोबारी के चूना भट्टी स्थित घर और एमपी नगर जोन-2 के ऑफिस में एक साथ कार्रवाई हुई। छापे के दौरान बड़ी संख्या में प्राॅपर्टी से जुड़े दस्तावेज, 1 दर्जन चेक बुक और बैंक से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। 5 राउंड कारतूस भी मिले हैं।
मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने
EOW की कार्रवाई शेयर मार्केट में खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी और उनकी कंपनियों के खिलाफ निवेशकों से फर्जी तरीके से पैसा हड़पने के आरोपों के बाद की गई है। EOW ने एक महीने पहले दिलीप गुप्ता और उनकी कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी मामले शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दो अलग-अलग टीमें कारोबारी दिलीप गुप्ता के एमपी नगर जोन 2 में ऑफिस और चूना भट्टी में घर पर पहुंची। बता दें कि शिकायतकर्ता विनीत जैन और उनकी मां लता जैन ने ईओडब्ल्यू को 9 अक्टूबर 2025 को दिलीप गुप्ता और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी।
10 रुपए के शेयर को 12 हजार 972 रुपए में बेंचा
बता दें कि गुप्ता और उनकी कंपनियों- मेसर्स डीजी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स श्री मां सीमेंटेक प्राइवेट लिमिटेड पर निवेशकों के 35.37 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। साथ ही उन पर 10 रुपए के शेयर को 12 हजार 972 रुपए में बेचकर निवेशकों को धोखा देने का आरोप लगा है। निवेशकों ने आरोप लगाया है कि गुप्ता ने अपने फायदे के लिए हमे झूठे वादे में फंसाकर हमसे हमारी कई संपत्तियां गिरवी तक रख लीं। इसके अलावा उनको बेच भी दिया। ज्यादा फायदे का लालच देकर निवेशकों की पारिवारिक संपत्तियां भी गिरवी रखवा दीं।
कौन है भोपाल का कारोबारी दिलीप गुप्ता
दिलीप गुप्ता मूल रुप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। जिन्होंने मैन्युफैक्चरिंग से लेकर कंसल्टिंग और अब माइनिंग तक कारोबार है। उन्होंने कानपुर से टेक्सटाइल इंजीनियरिंग पूरी की है। इसके बाद वह 1996 में छिंदवाड़ा में रेमंड लिमिटेड में नौकरी की। वह मैसूर ग्रुप और भीलवाड़ा ग्रुप में भी जॉब की। इसके अलावा उन्होंने भोपाल के भास्कर टेक्सटाइल में काम किया। इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की कंपनी बनाई और बिजनेसमैन बन गए। गुप्ता वर्तमान में भोपाल में मेसर्स डीजी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स श्री मां सीमेंटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं।


